कोरबा: निजी एंटरटेनमेंट चैनल की ओर से आयोजित स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कोरबा की जिया सूर्यवंशी ने क्वॉलिफाई किया है. इस प्रतियोगिता में क्वालिफाई करने के बाद वो मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने के काफी करीब हैं.जिया ने हाल में ही रायपुर में हुए संभाग स्तरीय चैंपियनशिप में क्राउन जीत कर मिस बिलासपुर के रनर अप का खिताब हासिल किया था.
स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में क्वालिफाई हुई कोरबा की बेटी - जीया
कोरबा की जिया ने निजी एंटरटेनमेंट चैनल की ओर से आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में क्वालिफाई कर लिया है. जिया अब मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने के लिए काफी करीब हैं.
जिया फैशन फील्ड में ही कैरियर की संभावनाएं तलाश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाने के लिए उनके परिवार का सहयोग मिल रहा है. वहीं जीया ने शुरुआत कोरबा से की थी, लेकिन यहां कुछ खास सफलता नहीं मिली और काफी संघर्ष करने के बाद अब जाकर थोड़ी सफलता मिली रही है.
जिया ने बताया की 2015 में सड़क दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्रयास जारी रखा, कलर्स के स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में क्वालिफाई करने के बाद अब वो मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने के काफी करीब हैं. कोरबा और रायपुर में भी उन्होंने फैशन के फील्ड में काम करना शुरू किया था, लेकिन यहां ज्यादा सफलता नहीं मिली. इस बीच उन्होंने निजी प्रोडक्शन ज्वाइन किया, जहां से सफलता मिलनी शुरु हो गई. जिया ने अपने मेंटर फैजल खान को भी सफलता का श्रेय दिया है.