कोरबा:राज्य जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान अपने टीम के सदस्यों के साथ कोरबा के पहाड़ी गांव बरपानी पहुंची. राजकुमारी दीवान बरपानी में रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. दीवान ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. प्रेसवार्ता में राजकुमारी दीवान ने वारदात को दुर्भाग्यजनक करार दिया है.
पढ़ें: लेमरू ट्रिपल मर्डर केस: राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम पहुंची बरपानी
राजकुमारी दीवान ने प्रेसवार्ता में कहा दिल्ली में जो निर्भया के साथ दरिंदगी हुई, उसी तरह की दरिंदगी बरपानी गांव में हुई है. दोषियों को निर्भया कांड की तरह सजा दी जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि सामूहिक दुष्कर्म और ट्रिपल मर्डर का फैसला मार्च तक आ जाएगा. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राजकुमारी दीवान ने कहा कि परिवार को आर्थिक सहायता के साथ हर संभव मदद की जाएगी.