कोरबा: राज्य शासन ने राजपत्र में लेमरू हाथी रिजर्व (Lemru Elephant Reserve) की सीमाएं कर दी हैं. अब इसमें 3 जिलों के 4 वनमंडल और 11 वन परिक्षेत्र शामिल होंगे. 1995 में 48 वर्ग किलोमीटर का लेमरू हाथी रिजर्व का संपूर्ण क्षेत्रफल होगा. इसी के साथ लंबे समय से लेमरू हाथी रिजर्व के क्षेत्रफल को लेकर चली आ रही अटकलों पर लगा विराम लग गया है. राजपत्र में शासन ने कहा है कि हाथी मानव द्वंद (Elephant Human Duel) को कम करने और हाथियों के लिए बेहतर रहवास विकसित करने के उद्देश्य से तय लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं तय की गई हैं.
राज्य शासन ने राजपत्र में घोषित की लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं - छत्तीसगढ़ न्यूज
राजपत्र में शासन ने कहा है कि हाथी मानव द्वंद (Elephant Human Duel) को कम करने और हाथियों के लिए बेहतर रहवास विकसित करने के उद्देश्य से तय लेमरू हाथी रिजर्व (Lemru Elephant Reserve) की सीमाएं तय की गई हैं.
लेमरू हाथी रिजर्व की सीमाएं
अपडेट्स जारी...