कोरबा: 4 फरवरी को दुनिया कैंसर दिवस मनाती है. 1933 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में कैंसर दिवस मनाया था. ये एक ऐसी बीमारी है, जिसका पता लगते ही मरीज और उसका परिवार अनहोनी की आशंका से घिर जाता है. कई बार अंतिम स्टेज पर इस बीमारी का पता चलता है और मरीज की जान चली जाती है. अगर सही वक्त पर ये डिटेक्ट हो जाए तो इलाज संभव है.
युवराज सिंह, मनीषा कोईराला, सोनाली बेंद्रे, शरद पवार ये वो लोग हैं, जिन्होंने कैंसर को मात दी. ये न सिर्फ नई जिंदगी जी रहे हैं बल्कि दूसरों को प्रेरित भी कर रहे हैं. हम आपको छत्तीसगढ़ के ऐसे शख्स से मिलवाते हैं जिन्होंने पॉजिटिव एटीट्यूड और अनुशासन से न सिर्फ कैंसर को हरा दिया बल्कि 70 साल से ज्यादा की उम्र होने के बाद भी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इनका नाम है अनिल शेष और पेशे से डॉक्टर हैं.
'आपका रवैया, आपको बचाएगा'
डॉक्टर शेष बताते हैं कि कैंसर से बचना है, तो सबसे जरूरी है इस बीमारी के प्रति आपका रवैया. वे कहते हैं कि 'ठान लो तो मुश्किल कुछ भी नहीं है, और मान लो तो हार निश्चित है'. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझते हुए डॉक्टर शेष ने न सिर्फ खुद को इससे बाहर निकाला है बल्कि एक डॉक्टर होने के नाते अब वह हर दिन मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं.
सकारात्मक रवैया अपनाकर जीता जा सकता है कैंसर से जंग
डॉक्टर शेष ने यह भी बताया कि कोई भी बीमारी 40% दवा से ठीक होती है, जबकि 60% यह मरीज के सकारात्मक रवैया पर निर्भर करती है. अगर मरीज सकारात्मक है, तो वह किसी भी बीमारी को मात दे सकता है. डॉक्टर शेष ने बताया कि साल 2000 में उन्हें पता चला कि वे कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं. इसके बाद उन्होंने बिना समय गवाए कैंसर का इलाज शुरू करवाया.शेष बताते हैं कि कैंसर स्पेशलिस्ट ने उन्हें सर्जरी कराने के लिए काफी दबाव दिया, लेकिन उन्होंने सर्जरी नहीं कराई.
पॉजिटिव एटीट्यूड के कारण कैंसर से खुद को निकाला बाहर
शेष ने बताया कि कैंसर की बीमारी से ज्यादा तकलीफदेह इसका इलाज है. 2 महीने तक उनकी कीमोथेरेपी चलती रही. शरीर के सारे बाल झड़ गए, लेकिन उन्होंने अपना रवैया सकारात्मक ही बनाए रखा और धीरे-धीरे उन्होंने रिकवर करना शुरू किया. काफी समय लगा, लेकिन उन्होंने अपने पॉजिटिव एटीट्यूड के कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर खुद को उससे बाहर निकाला.