कोरबा: स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव सीआर प्रसन्ना और सचिव स्तर के अन्य अधिकारी मंगलवार को कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके कोरबा के कटघोरा पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन के किए गए इंतजामों की समीक्षा की. इसके बाद आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यालय में एक संक्षिप्त बैठक लेकर वापस लौट गए. आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल के पहल पर ही इस टीम का गठन किया गया है. इसकी जानकारी दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी थी.
इस टीम ने कटघोरा पहुंचकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया. डॉ. प्रसन्ना के साथ विभाग के ओएसडी विलास संदीपान भोस्कर और डॉक्टर सुंदरानी सहित उप निदेशक आसिम खान भी मौजूद थे. कलेक्टर किरण कौशल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कटघोरा की पुरानी बस्ती में मिले पहले कोविड संक्रमित मरीज के बाद से ही संक्रमण के नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी विशेष सचिव को दी.
लोगों को घर में रहने के दिए निर्देश
विशेष सचिव डॉ. प्रसन्ना ने अब तक कटघोरा में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए किए गए कामों और सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली. डॉ. प्रसन्ना ने कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए और लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की. इस दल ने कटघोरा में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस के ड्रोन कैमरों और बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था का भी मौके पर जायजा लिया.