कोरबा :मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आदिवासियों और जरूरतमंद मरीजों को निजी अस्पताल में जबरन रेफर कराने वाले रैकेट पर अब अंकुश लगेगा. इसके लिए कलेक्टर ने समिति गठित की है. साथ ही अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे. यह सब सतरेंगा निवासी पहाड़ी कोरवा महिला सुनी बाई की मौत के बाद हो रहा है. बता दें कि कोरवा समुदाय की महिला की मौत की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. खबर प्रकाशित होने के बाद पूरा सिस्टम एक्टिव हो गया है.
कोरवा समुदाय के लिए मेडिकल कॉलेज में विशेष हेल्प डेस्क
कोरवा महिला सुनी बाई की मौत ने सिस्टम को जगा दिया है. अब रेफरल रैकेट की निगरानी के साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक विशेष हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है. इस डेस्क पर पहाड़ी कोरवाओं को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट गोपाल सिंह कंवर का कहना है कि हमने एक हेल्प डेस्क बनाया है. जैसे ही पहाड़ी मरीज की एंट्री होगी और पता लगेगा कि वह पहाड़ी कोरवा है तो उसकी पूरी मदद की जाएगी और मुफ्त इलाज किया जाएगा. इसकी मॉनीटरिंग भी प्रॉपर वे में की जाएगी. डेस्क के कर्मचारियों को उपयुक्त चिकित्सक के पास ले जाने की जवाबदेही दी गई है. साथ ही उन्हें किसी तरह की परेशानी न होने पाए, इसका ख्याल रखने के भी निर्देश दिये गए हैं.
कोरबा जिला अस्पताल में मौत पर परिजनों का हंगामा: रेफरल रैकेट का संदेह, डीन ने कहा होगी जांच
मितानिन की भी होगी तैनाती
आमतौर पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल आने वालों मरीजों के लिए प्रवेश द्वार पर ही हैं कैश काउंटर हैं. यहां किसी भी चिकित्सक से दिखाने के लिए 5 रुपये की पर्ची कटवानी होती है. इसके बाद शासकीय दरों पर पैथोलॉजी लैब या अन्य टेस्ट के लिए डॉक्टरों की पर्ची के आधार पर टेस्ट होता है. लेकिन अब कैश काउंटर के बगल में एक कोरवा डेस्क भी रहेगा. जैसे ही कैश काउंटर में पहाड़ी कोरवा नाम के व्यक्ति की पर्ची कटेगी, इसे उस डेस्क को हस्तांतरित कर दिया जाएगा. कोरवा डेस्क के कर्मचारियों के साथ-साथ मितानिन भी कोरवा मरीजों की देखरेख में तत्पर रहेंगी.
अस्पताल में रेफरल मामले रोकने के लिए होगी कड़ी निगरानी
पहाड़ी कोरवा महिला की मौत के बाद ईटीवी भारत में रेफरल रैकेट के मुद्दे को प्रमुखता से प्रसारित किया था. इसके बाद प्रशासन ने लगातार इस पर कार्रवाई की है. कलेक्टर रानू साहू ने बैठक कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अनावश्यक रेफरल रोकने के लिए कड़ी निगरानी की बात कही है. इसके लिए निगरानी टीम का गठन भी किया गया है. प्रवेश और निकासी द्वार पर सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.
Korwa Woman death Case Korba: रेफरल रैकेट पर कार्रवाई के मामले में अस्थायी कर्मचारी बर्खास्त !