कोरबा: जिले के पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है. 17 दिन के भीतर ही सिटी कोतवाली के टीआई का दूसरी बार स्थानांतरण किया गया है. वहीं उरगा से कोतवाली भेजे गए लखन पटेल को 15 दिन में ही एसपी अभिषेक मीणा ने कोतवाली से हटा दिया है. उनके स्थान पर अब टीआई विवेक शर्मा जिले के सबसे संवेदनशील थाने, सिटी कोतवाली की कमान संभालेंगे.
एसपी ने जारी किया आदेश
बुधवार देर शाम आदेश जारी कर एसपी अभिषेक मीणा ने सिटी कोतवाली की कमान टीआई विवेक शर्मा को सौंप दी है. जो कि अब तक आरक्षित केंद्र में समय काट रहे थे. इसी सूची में 4 और टीआई का भी तबादला किया गया है, लेकिन 15 दिन के भीतर लखन पटेल को कोतवाली से हटाए जाने की चर्चा शहर में है. टीआई राजेश पटेल को चौकी हरदी बाजार से वापस रक्षित केंद्र में अटैच किया गया है. जबकि टीआई अभय सिंह बैस को हरदीबाजार का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है.इसी सूची में सहायक उप निरीक्षक टंकेश्वर प्रसाद को जिला अस्पताल की चौकी से थाना यातायात भेजा गया है. कुछ अन्य प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के स्थानांतरण आदेशों में भी एसपी ने संशोधन किया है.