छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में एसपी ने की विभाग में बड़ी सर्जरी, 6 इंस्पेक्टरों का तबादला

crime meeting in korba कोरबा में क्राइम मीटिंग लेने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने विभाग में बड़ी सर्जरी की है. कानून व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से 6 इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. दर्जनभर थाना और चौकियों के प्रभारियों को बदल दिया गया है. कोरबा शहर के तीनों प्रभारियों को हटा दिया गया है. साइबर सेल का प्रभार भी इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को सौंप दिया गया है.

sp transferred inspectors after crime meeting
कोरबा एसपी ने की विभाग में बड़ी सर्जरी

By

Published : Nov 15, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 11:48 PM IST

कोरबा: 10 नवंबर को कोरबा एसपी ने जिले के सभी थाना और चौकी के प्रभारियों की क्राईम मिटिंग लेकर सभी थानों के कामकाज की समीक्षा की थी. इसके ठीक 4 दिन बाद कोरबा एसपी ने विभाग में बड़ी सर्जरी की है. जिले के 6 इंस्पेक्टरों का तबादला (sp transferred inspectors after crime meeting) किया गया है. जबकि दर्जनभर थाना और चौकियों के प्रभारियों को हटा दिया गया है. खासतौर पर मुख्यालय के संवेदनशील इलाकों की पुलिसिंग संभाल रहे चौकी प्रभारियों की छुट्टी कर दी गई है. crime meeting in korba

6 इंस्पेक्टरों और 12 चौकी प्रभारी का किया तबादला

संवेदनशील चौकी प्रभारियों का किया तबादला: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुर, मानिकपुर और सीएसईबी के चौकी प्रभारियों का तबादला किया गया है. सायबर सेल और रामपुर चौकी दोनों की दोहरी भूमिका निभाने वाले उपनिरीक्षक को हटा दिया गया है. सायबर सेल के नए प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष नागर होंगे, जो कि बालको थाना के भी टीआई हैं.

रामपुर चौकी का प्रभार अनिल पटेल को सौंपा: रामपुर चौकी को शहर का सदस्य संवेदनशील इलाका माना जाता है. इसके नए प्रभारी अब इंस्पेक्टर अनिल पटेल होंगे, जो कि अब तक दीपका थाने के जवाबदेही संभाल रहे थे. इसी तरह बालको थाना के टीआई मनीष नागर को सायबर सेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जोकि बालको और साइबर सेल दोनों की जवाबदेही का निर्वाहन करेंगे. अब तक उपनिरीक्षक कृष्णा साहू रामपुर चौकी और सायबर सेल दोनों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कृष्णा साहू को रामपुर चौकी और सायबर सेल से पृथक कर सर्वमंगला चौकी का प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:Korba crime news कोरबा में नकली पिस्टल दिखाकर लूट, आरोपी गिरफ्तार

लाइन अटैच होने वाले 2 टीआई को मिला प्रभार: इसी वर्ष के मई माह में जिले के कोयला खदान का एक तथाकथित वीडियो वायरल हुआ था. जिसे भाजपा नेता ओपी चौधरी ने ट्वीट किया था. जिसके बाद आईजी रतनलाल डांगी ने जांच के आदेश दिए थे. तब दीपका और हरदी बाजार के तत्कालीन टीआई अविनाश सिंह और अभय सिंह बैंस को तत्कालीन एसपी भोजराम पटेल ने लाइन अटैच कर दिया था. सोमवार को जारी तबादला आदेश में वर्तमान एसपी संतोष सिंह ने वीडियो कांड के बाद लाइन अटैच दोनों टीआई को बहाल किया है. अविनाश सिंह को पसान, तो अभय बैस को श्यांग थाने का प्रभार सौंपा गया है. दोनों ही थाने वनांचल क्षेत्रों के थाने हैं.

कुल 21 पुलिसकर्मियों के तबादले: सोमवार को जारी तबादला आदेश में 6 इंस्पेक्टर, 9 सब इंस्पेक्टर और 6 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. यह सभी तबादले जिले के अंतर्गत किए गए हैं. खराब परफॉर्मेंस करने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन भेजा गया है. तो लाइन में मौजूद कुछ को थाना, चौकियों में काम करने का अवसर भी दिया गया है. यह सारी कवायद पुलिस महकमे में कसावट लाने और पुलिसिंग को मजबूत करने के नज़रिए से देखा जा रहा है.

Last Updated : Nov 15, 2022, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details