कोरबा: 10 नवंबर को कोरबा एसपी ने जिले के सभी थाना और चौकी के प्रभारियों की क्राईम मिटिंग लेकर सभी थानों के कामकाज की समीक्षा की थी. इसके ठीक 4 दिन बाद कोरबा एसपी ने विभाग में बड़ी सर्जरी की है. जिले के 6 इंस्पेक्टरों का तबादला (sp transferred inspectors after crime meeting) किया गया है. जबकि दर्जनभर थाना और चौकियों के प्रभारियों को हटा दिया गया है. खासतौर पर मुख्यालय के संवेदनशील इलाकों की पुलिसिंग संभाल रहे चौकी प्रभारियों की छुट्टी कर दी गई है. crime meeting in korba
संवेदनशील चौकी प्रभारियों का किया तबादला: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुर, मानिकपुर और सीएसईबी के चौकी प्रभारियों का तबादला किया गया है. सायबर सेल और रामपुर चौकी दोनों की दोहरी भूमिका निभाने वाले उपनिरीक्षक को हटा दिया गया है. सायबर सेल के नए प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष नागर होंगे, जो कि बालको थाना के भी टीआई हैं.
रामपुर चौकी का प्रभार अनिल पटेल को सौंपा: रामपुर चौकी को शहर का सदस्य संवेदनशील इलाका माना जाता है. इसके नए प्रभारी अब इंस्पेक्टर अनिल पटेल होंगे, जो कि अब तक दीपका थाने के जवाबदेही संभाल रहे थे. इसी तरह बालको थाना के टीआई मनीष नागर को सायबर सेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जोकि बालको और साइबर सेल दोनों की जवाबदेही का निर्वाहन करेंगे. अब तक उपनिरीक्षक कृष्णा साहू रामपुर चौकी और सायबर सेल दोनों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कृष्णा साहू को रामपुर चौकी और सायबर सेल से पृथक कर सर्वमंगला चौकी का प्रभारी बनाया गया है.