कोरबा: ट्रैफिक डीएसपी (Traffic DSP) की तरफ से ट्रक मालिकों से प्रति ट्रक 500 रुपये महीना मांगने वाली ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. गंभीर आरोपों से घिरे ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार (Traffic DSP Shivcharan Singh Parihar) के खिलाफ एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) ने जांच के निर्देश दिये हैं. इस मामले में जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. जो 7 दिनों के भीतर जांच कर प्रतिवेदन एसपी को सौंपेंगे.
एसपी से शिकायत : व्हाट्सएप कॉलिंग कर हर ट्रक का 500 रुपये महीना मांगते हैं ट्रैफिक डीएसपी, नहीं तो चालान की धमकी
ईटीवी भारत ने उठाया था मुद्दा
इस मामले में ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया थ. ट्रांसपोर्टर के आरोपों पर 2 दिन पहले ट्रैफिक डीएसपी (Traffic DSP ) की ओर से 500 रुपये प्रति ट्रक मांगने की बात को ईटीवी भारत ने सबसे पहले उजागर किया था. मामले के उजागर होने के बाद सोमवार को ट्रक मालिक भी सामने आए और एक लिखित शिकायत एसपी को सौंपी. जिसमें यह कहा गया कि ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार न सिर्फ व्हाट्सएप कॉल कर बल्कि अपने लोगों को भेजकर 500 रुपये प्रति ट्रक के अनुसार अवैध पैसे मांगते हैं. आरोपों की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने संबंधी ज्ञापन ट्रक मालिकों ने एसपी को सौंपा था.
7 दिनों के भीतर जांच होगी पूरी
इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है. एसपी कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि विगत दिनों मीडिया के माध्यम से ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार (Traffic DSP Shivcharan Singh Parihar) के ओर से मालवाहक वाहनों से 500 रुपए वसूली के सम्बंध में प्राप्त हो रहे शिकायत पर एसपी भोजराम पटेल ने खुद संज्ञान लेते हुए एएसपी अभिषेक वर्मा (ASP Abhishek Verma) को जांच अधिकारी नियुक्त किया है. एएसपी को 7 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने यह भी कहा है कि शिकायत जांच पर पाए गए तथ्यों के आधार पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा.