छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: एसपी ने 10 थानेदारों का बदला प्रभार, 4 को भेजा रक्षित केंद्र - 4 थानेदारों को रक्षित केंद्र भेजा गया

कोरबा जिले में शनिवार को एसपी जितेन्द्र मीणा ने 10 थानेदारों के प्रभार में बदलाव कर दिया है.

SP changed the charge of 10 police station incharge in korba
एसपी ने 10 थानेदारों का बदला प्रभार

By

Published : Mar 1, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:01 AM IST

कोरबा: जिले में शनिवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है, जिसमें कोरबा एसपी जितेन्द्र मीणा ने 10 थानेदारों के प्रभार में बदलाव कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इन सभी थानेदारों की खराब परफॉर्मेंस की वजह से बदवाल किया गया है.

एसपी ने 10 थानेदारों का बदला प्रभार

खराब परफॉर्मेंस करने वाले 4 थानेदारों को रक्षित केंद्र भेजा गया है, जबकि इतने ही थानेदारों को रक्षित से निकालकर थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसपी कार्यालय से यह स्थानांतरण आदेश शनिवार की शाम को जारी किया गया है.

एसपी ने 10 थानेदारों का बदला प्रभार

इन थानेदारों को भेजा गया लाइन
बता दें कि आदेश में पाली थानेदार राजेश कुमार पटेल को रक्षित केंद्र भेजा गया है. पाली में कुछ दिन पहले ही दिनदहाड़े 90 हजार रूपए की लूट हुई थी, जबकि करतला टीआई आनंद राम, उरगा टीआई हरिश्चंद्र दांडेकर के साथ ही दीपका टीआई सनत कुमार सोमानी को भी रक्षित केंद्र भेजा गया है. एसपी ने स्थानांतरण आदेश में प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्रभार में बदलाव का जिक्र किया है, जिसे यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details