छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: एसपी ने टीआई को किया लाइन अटैच, 14 आरक्षकों का तबादला - कोरबा न्यूज

कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने उरगा थाने के टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. टीआई पर गाड़ियों को अवैध तरीके से रोकने का आरोप लगा है. साथ ही एक उप निरीक्षक सहित 14 आरक्षकों का तबादला किया गया है.

sp-abhishek-meena-transferred-14-constables-in-korba
एसपी ने टीआई को किया लाइन अटैच

By

Published : Jul 3, 2020, 9:38 PM IST

कोरबा: उरगा थाने के टीआई को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एसपी को सुबह टीआई की शिकायत मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए शाम होते-होते एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया. टीआई पर गाड़ियों को अवैध तरीके से रोकने का आरोप लगा है. साथ ही एक उप निरीक्षक सहित 14 आरक्षकों का तबादला किया गया है.

एसपी ने टीआई को किया लाइन अटैच

कोरबा: श्रमिक संगठनों ने मिलकर किया कमर्शियल माइनिंग के फैसले का विरोध

उरगा थाने के टीआई अभय सिंह बैस के खिलाफ एसपी अभिषेक मीणा को शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने टीआई पर गलत तरीके से वाहनों को रोककर रखे जाने का आरोप लगाया था. इस शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लिया, जो शुक्रवार की शाम को ही आदेश जारी कर टीआई अभय बैस को लाइन अटैच कर दिया है. आदेश में इस कार्रवाई को प्रशासनिक कसावट के दृष्टिकोण का भी हवाला दिया गया है.

कोरबा: होनहार छात्रा का मुस्लिम समाज ने किया सम्मान,आगे की पढ़ाई में सहयोग का आश्वासन

एसपी अभिषेक मीणा ने टाआई पर की कार्रवाई

बता दें कि, जिले के कोरबा-चांपा मार्ग पर स्थित उरगा थाना नेशनल हाईवे पर है. जहां से भारी वाहनों का आवागमन नियमित तौर पर होता है. कई बड़े ट्रांसपोर्टर्स के वाहन भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, जिनको उरगा टीआई अवैध रूप से रोककर वाहनों के ड्राइवर और क्लीनर को परेशान करते थे, जिसपर एसपी अभिषेक मीणा ने कार्रवाई की है.

कोरबा: आयुक्त ने जलभराव की समस्या का किया निरीक्षण, लोग बोले- 20 साल पुरानी है समस्या

ट्रांसफर सूची भी जारी
एसपी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को उरगा टीआई को लाइन अटैच के साथ ट्रांसफर सूची भी जारी की है, जिसमें एक उप निरीक्षक सहित 14 आरक्षकों को अंतर जिला तबादला किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details