कोरबा: जिले के पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. एसपी अभिषेक मीणा ने बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले किए हैं. इस तबादले में 10 निरीक्षक प्रभावित हुए हैं, जबकि 1 सब इंस्पेक्टर को चौकी का प्रभार सौंपा गया है.
कोरबा जिले में नए एसपी की पदस्थापना के बाद से निरीक्षकों के तबादलों की अटकलें लगाई जा रही थी. आमतौर पर पुलिस अधीक्षक नए जिले का प्रभार लेने के बाद अपने हिसाब से महकमे में फेरबदल करते हैं. तबादले की इस कार्रवाई को निरीक्षकों का कामकाज देखने के बाद, प्रशासनिक कसावट के लिहाज से किए गए बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.
जिले में ही मिला पदभार
तबादले की लिस्ट में निरीक्षकों को जिले के अंदर ही नई पदस्थापन दी गई है. नए चौकी प्रभारियों के नाम-
- राकेश मिश्रा को कुसमुंडा थाना से दर्री थाना
- केएन तिवारी को श्यांग से करतला
- पौरुष कुर्रे को बांकीमोंगरा से रक्षित केंद्र(लाइन)
- श्याम सिरदार को रक्षित केंद्र कोरबा से श्यांग
- राजेश जांगड़े को रक्षित केंद्र से पुलिस सहायता केंद्र रामपुर
- सुमत राम सोनवानी को दर्री से बांकीमोंगरा
- सनत सोनवानी को लाइन से कुसमुंडा
- हरीश तांडेकर को जीविशा से दीपक
- आरपी शर्मा को कटघोरा से जीविशा
- अविनाश सिंह को दीपका से कटघोरा
- सब इंस्पेक्टर मयंक मिश्रा को थाना कटघोरा से राजगामार
मयंक मिश्रा को छोड़कर बाकी सभी निरीक्षक स्तर के अधिकारी हैं. स्थानांतरण किए गए सभी निरीक्षकों को तत्काल नए थानों में प्रभार लेने के निर्देश हैं.
श्यांग थाना प्रभारी