छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा SP ने पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें किसे मिला कहां का प्रभार - korba police transfer list

कोरबा के पुलिस महकमे में प्रशासनिक फेर बदल किया गया है. एसपी अभिषेक मीणा ने पुलिसकर्मियों का तबादला करते हुए सभी को नया प्रभार दिया है.

SP Abhishek Meena transferred policeman in Korba
एसपी अभिषेक मीणा ने पुलिसकर्मियों का किया तबादला

By

Published : May 21, 2020, 1:02 AM IST

कोरबा: जिले के पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. एसपी अभिषेक मीणा ने बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले किए हैं. इस तबादले में 10 निरीक्षक प्रभावित हुए हैं, जबकि 1 सब इंस्पेक्टर को चौकी का प्रभार सौंपा गया है.

ट्रांसफर के साथ पुलिसकर्मियों के बदले प्रभार

कोरबा जिले में नए एसपी की पदस्थापना के बाद से निरीक्षकों के तबादलों की अटकलें लगाई जा रही थी. आमतौर पर पुलिस अधीक्षक नए जिले का प्रभार लेने के बाद अपने हिसाब से महकमे में फेरबदल करते हैं. तबादले की इस कार्रवाई को निरीक्षकों का कामकाज देखने के बाद, प्रशासनिक कसावट के लिहाज से किए गए बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.

जिले में ही मिला पदभार

तबादले की लिस्ट में निरीक्षकों को जिले के अंदर ही नई पदस्थापन दी गई है. नए चौकी प्रभारियों के नाम-

  • राकेश मिश्रा को कुसमुंडा थाना से दर्री थाना
  • केएन तिवारी को श्यांग से करतला
  • पौरुष कुर्रे को बांकीमोंगरा से रक्षित केंद्र(लाइन)
  • श्याम सिरदार को रक्षित केंद्र कोरबा से श्यांग
  • राजेश जांगड़े को रक्षित केंद्र से पुलिस सहायता केंद्र रामपुर
  • सुमत राम सोनवानी को दर्री से बांकीमोंगरा
  • सनत सोनवानी को लाइन से कुसमुंडा
  • हरीश तांडेकर को जीविशा से दीपक
  • आरपी शर्मा को कटघोरा से जीविशा
  • अविनाश सिंह को दीपका से कटघोरा
  • सब इंस्पेक्टर मयंक मिश्रा को थाना कटघोरा से राजगामार

मयंक मिश्रा को छोड़कर बाकी सभी निरीक्षक स्तर के अधिकारी हैं. स्थानांतरण किए गए सभी निरीक्षकों को तत्काल नए थानों में प्रभार लेने के निर्देश हैं.

श्यांग थाना प्रभारी

वनांचल क्षेत्र श्यांग में जिले की यातायात व्यवस्था संभाल चुके निरीक्षक श्याम सिदार को कुछ दिन पहले ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद से हटाकर एसपी ने लाइन अटैच कर दिया था. अब बुधवार की देर रात जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में श्याम सिदार को जिले के वनांचल क्षेत्र श्यांग का थाना प्रभारी बनाया गया है.

पढ़े:कांकेर: गढ़चिरौली सीमा पर नक्सलियों का उत्पात, 4 वाहनों में लगाई आग

कई बार हुआ ट्रांसफर

सुमत राम सोनवानी का कुछ ही समय पहले दर्री थाना प्रभारी के पद पर ट्रांसफर किया गया था. सोनवानी इसके पहले कटघोरा, अजाक थाना जैसे स्थानों में पदस्थ रहे हैं. मुख्यालय के साथ ही जिले के कई थाना से कुछ महीनों के अंदर ही इनका तबादला हो जाता है. अब फिर से सोनवानी को बांकीमोंगरा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.

निलंबित निरीक्षक भी बहाल

बुधवार की रात जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में निलंबित निरीक्षक राजेश जांगड़े की फिर से नई नियुक्ति की गई है. अब से ठीक एक महीने पहले 20 अप्रैल को एसपी ने निरीक्षक राजेश जांगड़े को लॉकडाउन के दौरान लोगों से दुर्व्यवहार और उगाही के आरोप में निलंबित किया था. राजेश जांगड़े तब जिले के मानिकपुर चौकी में पदस्थ थे. एक महीने में ही निलंबित किए गए निरीक्षक राजेश जांगड़े को पुलिस सहायता केंद्र रामपुर का प्रभारी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details