छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SP ने किया 8 पुलिसकर्मियों का तबादला - Transfer list released

कोरबा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. पुलिस अधिक्षक ने 8 पुलिस कर्मियों का तबादला अलग-अलग थानों में किया है. 2 निरीक्षक और 1 प्रधान आरक्षक के अलावा 5 आरक्षकों का तबादला हुआ है.

Transfer list of 8 policemen at korba
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

By

Published : Nov 20, 2020, 2:24 AM IST

कोरबा: जिला पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने 2 निरीक्षक, 1 प्रधान आरक्षक सहित 8 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है. इसकी सूची जारी कर दी गई है. जिसमे रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक को थाना बांकीमोंगरा का प्रभार सौपा गया है. समय समय पर कोरबा पुलिस मुख्याल पुलिस कर्मियों की तबादला सूची जारी करती है. इस बार 5 पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं.

पढ़ें: नारायणपुर: पुलिस कार्रवाई से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा, थाना घेराव के लिए पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण

जिला पुलिस अधीक्षक(sp) अभिषेक मीणा ने 8 पुलिस कर्मियों का तबादला सूची जारी किया हैं. सूची के अनुसार 2 निरीक्षक, 1 प्रधान आरक्षक और 5 अरक्षोकों का तबादला किया गया है. निरीक्षक एसआर सोनवानी को थाना बांकीमोंगरा से रक्षित केंद्र कोरबा, निरीक्षक रामेंद्र सिंह को रक्षित केंद्र कोरबा से थाना प्रभारी बांकीमोंगरा का प्रभार सौंपा गया है.

  • प्रधान आरक्षक संदीप पण्डेय को रक्षित केंद्र कोरबा से थाना कटघोरा
  • आरक्षक सलिप खलखो को थाना श्यांग से पुलिस सहायता केंद्र रामपुर चौकी
  • श्याम सिदार को चौकी हरदीबाजार से थाना कटघोरा
  • हेमंत कवंर को चौकी हरदीबाजार से थाना लेमरू
  • राजेन्द्र खूंटे को चौकी हरदीबाजार से थाना लेमरू
  • संजय चंद्रा को हरदीबाजार से थाना बांगो तबादला किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details