कोरबा:दिवाली पर कोरबा एसपी अभिषेक मीणा अपने परिवार के साथ वृद्ध और कुष्ठ आश्रम पहुंचे. उन्होंने वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की और सभी को उपहार दिए. एसपी ने कहा कि हम हर साल अपने घर में परिवार के साथ दिवाली मनाते हैं, लेकिन इस साल हमारी कोशिश है कि हम समाज के अंतिम तबके बीच जाकर खुशियां बांटें और उनके चहरे पर मुस्कान लाएं.
अभिषेक मीणा अपनी पत्नी के साथ कुष्ठ आश्रम पहुंचे और वहां मौजूद 65 कुष्ठ रोगियों को उपहार के तौर पर मिठाई, पटाखे और मोमबत्तियां बांटी. वे करीब एक घंटे तक कुष्ठ आश्रम में रहे. एसपी ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है और सभी को खुश होने का हक है, ऐसे में इनकी खुशियों का ध्यान रखना भी हमारा कर्तव्य है.