कोरबा: राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम से साउंड सिस्टम चोरी हो जाने के बाद नगर निगम की बहुप्रतीक्षित सामान्य सभा स्थगित हो गई है. ऑडिटोरियम में जबतक व्यवस्था नहीं बनाई जाती तबतक सामान्य सभा नहीं हो पाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पहली बार सामान्य सभा का आयोजन नगर पालिक निगम के सभा कक्ष के बजाय राजीव गांधी ऑडिटोरियम में किया जना था. लेकिन अब ऑडिटोरियम से साउंड सिस्टम की चोरी हो गई है. जिसके कारण सामान्य सभा एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है.
कोरबा: ऑडिटोरियम से साउंड सिस्टम चोरी, निगम की सामान्य सभा स्थगित
कोरबा के राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम से साउंड सिस्टम की चोरी के बाद नगर पालिक निगम की सामान्य सभा स्थगित कर दी गई है. व्यवस्था दुरुस्त करने में सप्ताह भर से ज्यादा का समय लग सकता है. इसके बाद ही सामान्य सभा की बैठक की जाएगी.
पढ़ें- कोरबा: पंप हाउस में हुई चोरी, 10 लाख की केबल ले उड़े चोर
कबाड़ चोरों के बढ़े हौसले
जिले में कबाड़ चोरों के हौसले बढ़ चुके हैं. वह शहर के बीचों-बीच स्थित ऑडिटोरियम से साउंड सिस्टम चुरा ले गए. ऑडिटोरियम से ही कुछ समय पहले केबल की चोरी हुई थी. लाखों का केबल चोरी होने के बाद भी निगम के अफसरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए. जिले में SECL, बिजली कंपनी के प्लांट में लगातार कबाड़ चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. निगम के पंप हाउस से भी करीब 10 लाख के सामान की चोरी हो चुकी है. लेकिन पुलिस ने अबतक ऐसे कबाड़ चोरों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है.
सामान्य सभा स्थगित
नगर निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि ऑडिटोरियम में अव्यवस्था होने के कारण फिलहाल सामान्य सभा को स्थगित करना पड़ रहा है. लाइट और साउंड सिस्टम की चोरी हो गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल व्यवस्था दुरुस्त करने में सप्ताह भर से ज्यादा का समय लग सकता है. इसके बाद ही सामान्य सभा की बैठक की जाएगी.