कोरबा: जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ पुलिस अधिकारी अपनी टीम को दुरुस्त करने में लगे है तो दूसरी तरफ अपराध के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला कोरबा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की निर्ममता से हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की है. आसपास के लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है.
ये है पूरा मामला: पूरा मामला कोरबा जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. राताखार बस्ती के साहू मोहल्ले में गुरुवार रात संदीप कंवर ने नशे की हालत में अपनी मां मीरा कंवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे लिया. पुलिस ने रक्तरंजित शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी बेटे संदीप को गिरफ्तार कर लिया है.