कोरबा: उरगा थाना महोरा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव गितारी में कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी चंद्रशेखर ने अपने पिता से कपड़ा लेने के लिए 500 रुपए मांगे थे. जिसपर पिता मतराम ने रुपये देने से मना कर दिया. इसे लेकर बाप बेटे में झगड़ा हो गया. उसके बाद आरोपी बेटे ने लोहे के पाइप से अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससी उसकी मौत हो गई.
घटना 17 सितंबर की है, जहां दोनों रुपये मांगने को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया. घटना के वक्त घर में युवक मृतक की बेटी ने बताया कि उसके भाई चंद्रशेखर ने पिता से रुपये मांगे, जिसपर उन्होंने रकम देने के इंकार कर दिया है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. चंद्रशेखर ने गुस्से में आकर लोहे के पाइप से पिता पर ताबड़तोड़ कई वार किए. मतराम ने आसपास के लोगों को बचाने के लिए आवाज लगाई. लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की और आखिर में घटनास्थल पर ही मतराम की मौत हो गई.