छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: समाजसेवी संस्था की नेक पहल, आदिवासी बच्चों में बांटी खुशियां - समाजसेवी संस्था ने आदिवासी बच्चों को बांटे कंबल

कोरबा जिले से करीब 20 किलोमीटर दूर बसे गांवों में समाजसेवी संस्था एक्ट ऑफ ह्यूमैनिटी ने लोगों को कंबल और खाद्य सामग्री बांटी. इस दौरान कोरबा के सीएसपी भी मौजूद रहे.

social-organization-distributed-essential-commodities
समाजसेवी संस्था की नेक पहल

By

Published : Dec 1, 2020, 2:05 PM IST

कोरबा: प्रदेश के कई गांव आज भी ऐसे हैं, जहां मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं. कई गांवों में न बिजली है, न सड़क है, न आने-जाने के लिए पर्याप्त साधन. ऐसे लोगों के बीच पहुंचकर समाजसेवी संस्था एक्ट ऑफ ह्यूमैनिटी ने आदिवासी बच्चों को दैनिक उपयोग में आने वाले सामानों का वितरण किया. इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ कोरबा के सीएसपी भी मौजूद रहे.

बच्चों के खिले चेहरे

समाजसेवी संस्था एक्ट ऑफ ह्यूमैनिटी ने जिले से करीब 20 किलोमीटर दूर गांव गहनिया और करीब 45 किलोमीटर दूर लेमरू पंचायत के गांव भूडूमाटी, छाती बहार और अरेतरा में जाकर सेवा कार्य किए. मूलभूत सुविधाओं से वंचित इन वनांचल के रहवासियों को ठंड के मौसम में राहत देने के लिए कंबल और गर्म कपड़े बांटे गए.

पढ़ें-SPECIAL: रामसिंह का 'शौक-ए-सिक्का', इनके पास है मुगलकाल से अब तक के नायाब सिक्कों का कलेक्शन

बच्चों के खिले चेहरे

संस्था ने बिस्किट, चॉकलेट, मिक्सचर और अन्य खाद्य सामग्री भी बांटी, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. विशेष तौर पर कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने टीम के सदस्यों के साथ सामग्रियां बांटीं. इस अवसर पर संस्था के रुहुल खान, मो.आसिफ खान, ग्रेडिन गैलियर, रोसलिन गैलियर, अफरोज अली, अजय जायसवाल, सुधीर विश्वकर्मा, सुमन शिवहरे, कृतिका, रेमिया, निशांत और शुभम शिवहरे, आरक्षक ओमप्रकाश साहू उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details