कोरबा: प्रदेश के कई गांव आज भी ऐसे हैं, जहां मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं. कई गांवों में न बिजली है, न सड़क है, न आने-जाने के लिए पर्याप्त साधन. ऐसे लोगों के बीच पहुंचकर समाजसेवी संस्था एक्ट ऑफ ह्यूमैनिटी ने आदिवासी बच्चों को दैनिक उपयोग में आने वाले सामानों का वितरण किया. इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ कोरबा के सीएसपी भी मौजूद रहे.
समाजसेवी संस्था एक्ट ऑफ ह्यूमैनिटी ने जिले से करीब 20 किलोमीटर दूर गांव गहनिया और करीब 45 किलोमीटर दूर लेमरू पंचायत के गांव भूडूमाटी, छाती बहार और अरेतरा में जाकर सेवा कार्य किए. मूलभूत सुविधाओं से वंचित इन वनांचल के रहवासियों को ठंड के मौसम में राहत देने के लिए कंबल और गर्म कपड़े बांटे गए.