छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओपन स्कूल परीक्षा का असाइनमेंट लेने टूट पड़े छात्र, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

ओपन स्कूल की पूर्व घोषित परीक्षा की तारीख लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की वजह से दूसरी बार प्रभावित हुई है. बुधवार से 12वीं के छात्रों को असाइनमेंट का वितरण शुरू होना था, इसके पहले 22 जुलाई को वितरण प्रक्रिया स्थगित की गई थी, जबकि पहले से 10वीं का असाइनमेंट 4 अगस्त से दिया जाना तय है. अब 6 अगस्त तक लॉकडाउन होने के कारण यह भी उक्त तिथि को न होकर 7 अगस्त या उसके बाद की गई. इसके कारण ही आज ही से असाइनमेंट वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई है.

korba
सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

By

Published : Aug 7, 2020, 9:05 PM IST

कोरबा : 7 अगस्त से ओपन स्कूल परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को असाइनमेंट का वितरण किया जाना है. शहर के बीचों-बीच स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा में असाइनमेंट प्राप्त करने छात्रों की अनियंत्रित भीड़ इकट्ठा हो गई. लगभग 1000 की तादात में छात्र स्कूल के मेन गेट के बाहर इकट्ठे हो गए , जिन्हें संभालने के लिए स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने कोई इंतजाम नहीं किए थे. कई छात्र बिना मास्क लगाए भीड़ का हिस्सा बने हुए हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के कम्युनिटी स्प्रेड का भी खतरा उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां


जिले में ओपन स्कूल के लिए 17 अध्ययन केन्द्र हैं. इनमें हाई स्कूल (10वीं) के 3653 तो हायर सेकेंडरी स्कूल के 3978 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देने के लिए पंजीयन कराया है. दोनों क्लास से 7631 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. 7 अगस्त से छात्रों को असाइनमेंट का वितरण शुरू किया गया है, जोकि अगले 7 दिनों तक जारी रहेगा.

पढ़ें :SPECIAL : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मल्टीविटामिन टेबलेट्स कारगर या खानापूर्ति

अगले 48 घंटे में करना होगा जमा
असाइनमेंट वितरण का कार्य 7 अगस्त से शुरू होकर अगले 7 दिनों तक चलेगा. कोरोना संकट के कारण परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा रहा है. असाइनमेंट जिस तारीख को छात्र प्राप्त करेंगे उसके 48 घंटे बाद उन्हें संबंधित अध्ययन केन्द्र में इसे वापस जमा करना होगा. 48 घंटे के भीतर असाइनमेंट जमा करने के नियम के कारण ही छात्रों के बीच जल्द से जल्द असाइनमेंट प्राप्त कर लेने की होड़ लग गई है. जिसके कारण स्कूल के बाहर बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं इकट्ठे हो गए हैं. वह खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए हैं, जबकि शिक्षा विभाग के पास भी इन्हें नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं. ऐसे में यह किसी बड़े खतरे को आमंत्रित करने जैसा होगा.

पढ़ें :प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत, परिजन ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा असाइनमेंट
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं असाइनमेंट पद्धति से होनी हैं. तय तारीख में भी अगर कोई छात्र असाइनमेंट पूरा नहीं कर पाता है, या वह अपने परीक्षा केन्द्र से असाइनमेंट प्राप्त नहीं कर सकता है तो उसे ऑनलाइन असाइनमेंट डाउनलोड कर ए-4 साइज के पेपर में उत्तर लिखकर अपने परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा. इसके लिए 17 से 22 अगस्त तक का समय दिया गया है. इस अवधि में परीक्षा से वंचित छात्र को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, परिसर पेंशनबाड़ा रायपुर की या छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर की वेबसाइट www.cgos.co.in पर जाकर असाइनमेंट डाउनलोड करना होगा.

'किया जा रहा सोशल डिस्टेंस का पालन'
इस विषय में स्कूल प्रबंधन के शिक्षक से जब पूछा गया, उनका कहना था कि ओपन स्कूल परीक्षा के असाइनमेंट का वितरण किया जा रहा है. लगभग 800 बच्चों को हमारे विद्यालय से वितरण किया जाना है. इसके लिए सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details