कोरबा:कोरबा को वैसे तो कोयले और बिजली के लिए जाना जाता है. लेकिन बीते दिनों यहां लगातार अलग अलग प्रजाति के सांप भी मिल रहे हैं. यहां पाए जाने वाले सांपों के लिए भी पहचाना जाने लगा है. मंगलवार को कलेक्टोरेट जाने वाले बुधवारी वीआईपी मार्ग पर एक विशालकाय अजगर बीच सड़क रेंगते हुए दिखाई दिया. ठंड का मौसम होने की वजह से यह बीच सड़क पर ही सुस्ताने लगा. Python Rescue From Road
अजगर की वजह से लगा सड़क पर जाम:अजगर ने अपना भोजन पूर्ण कर लिया था. जिसके बाद वह बेहद धीमी गति से सड़क पर रेंग रहा था. अजगर जब अपना पेट भर लेते हैं. तब वे एक जगह बैठकर खाने को पचाते हैं. यह एक लंबी प्रक्रिया रहती है. ऐसा ही एक अजगर वीआईपी रोड को क्रॉस कर रहा था. वह धीरे धीरे रेंगते हुए सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. अजगर की रफ्तार इतनी धीमी थी कि वह लगभग पूरी तरह से थम गया था. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर लोग रुक गए और अजगर को देखने के लिए जाम लग गया.