छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में बीच सड़क पर सुस्ताने लगा अजगर, दोनों ओर लगा जाम, देखें विडियो - snake rescue team

Python Rescue From Road: कोरबा के बुधवारी वीआईपी मार्ग पर एक विशालकाय अजगर की वजह से सड़क पर जाम लग गया. दरअसल मंगलवार को एक अजगर वीआईपी रोड क्रॉस कर रहा था. मुख्य मार्ग पर अजगर सुस्ताने लगा. जिसके बाद सड़की की दोनों ओर जाम लग गया. अजगर की सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम को दी गई. मौके पर पहुंची स्नेक टीम ने अजगर का सफल रेस्क्यू किया.

Python started slowing down in the middle of the road
बीच सड़क में सुस्ताने लगा अजगर

By

Published : Dec 7, 2022, 1:12 PM IST

कोरबा:कोरबा को वैसे तो कोयले और बिजली के लिए जाना जाता है. लेकिन बीते दिनों यहां लगातार अलग अलग प्रजाति के सांप भी मिल रहे हैं. यहां पाए जाने वाले सांपों के लिए भी पहचाना जाने लगा है. मंगलवार को कलेक्टोरेट जाने वाले बुधवारी वीआईपी मार्ग पर एक विशालकाय अजगर बीच सड़क रेंगते हुए दिखाई दिया. ठंड का मौसम होने की वजह से यह बीच सड़क पर ही सुस्ताने लगा. Python Rescue From Road

बीच सड़क में सुस्ताने लगा अजगर

अजगर की वजह से लगा सड़क पर जाम:अजगर ने अपना भोजन पूर्ण कर लिया था. जिसके बाद वह बेहद धीमी गति से सड़क पर रेंग रहा था. अजगर जब अपना पेट भर लेते हैं. तब वे एक जगह बैठकर खाने को पचाते हैं. यह एक लंबी प्रक्रिया रहती है. ऐसा ही एक अजगर वीआईपी रोड को क्रॉस कर रहा था. वह धीरे धीरे रेंगते हुए सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. अजगर की रफ्तार इतनी धीमी थी कि वह लगभग पूरी तरह से थम गया था. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर लोग रुक गए और अजगर को देखने के लिए जाम लग गया.

यह भी पढ़ें: कोरबा में सेक्टर स्तरीय खो खो प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर

अजगर का किया गया रेस्क्यू:सांपों का रेस्क्यू करने वाले स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई. अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर का सफल रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम के सदस्य जितेंद्र ने बताया कि "अजगर ठंड का मौसम होने की वजह से धूप सेंकने के भी शौकीन होते हैं. जिसके कारण ही यह अजगर सड़क पर बेहद धीरे धीरे रेंग रहा था. हालांकि अजगर जहरीला नहीं होता. लेकिन बच्चों को इससे खतरा हो सकता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details