कोरबा: विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कोरबा के स्नेक रेस्क्यू टीम ने वन विभाग के साथ मिलकर अलग-अलग विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर कार्यक्रम किया है. कोरबा डीएफओ प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में स्नेक रेस्क्यू टीम ने पर्यावरण संरक्षण में पक्षीयों के लिए बनाएं गए पात्र को भेट कर एक अनोखी पहल भी की है.
स्नेक रेस्क्यू टीम ने किया लोगों को किया जागरूक सरगुजा में क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं कोविड-19 अस्पताल के जिम्मेदार ?
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात
कोरबा डीएफओ पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात की गई. मंत्री ने वन विभाग के साथ स्नेक रेस्क्यू टीम के इस कार्य की प्रशंसा की साथ ही आम लोगों से अपील भी किया है कि वनों और वन्य जीवों के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए.
लॉकडाउन में भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं लोग
वन विभाग ने जारी किया नंबर
टीम ने जिला कलेक्टर किरण कौशल से मुलाकात की है. कलेक्टर बंगले के उद्यान में पक्षियों के लिए तैयार किए गए पात्र को आम के पेड़ में बांधा गया. फिर कोरबा वन विभाग में कार्यकर्म की समाप्ति की गई. कोरबा डीएफओ प्रियंका पाण्डेय ने आम जनों से आग्रह किया है कि वन्य प्राणियों के संरक्षण में स्नेक रेस्क्यू टीम लगातर कार्य कर रही है. साथ ही सांप दिखने पर स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दें. इसके लिए वन विभाग ने 8817534455 नंबर जारी किया है.