कोरबा : बिजली घरों के राख डैम से निकलने वाले सेनोस्फेयर की तस्करी का मामला सामने आया है. तस्करों द्वारा सेनोस्फेयर की तस्करी की जा रही है. ये काम काफी लंबे समय से चल रहा है, जिसमें कई लोगों की मिलीभगत की सूचना है. बता दें कि राख भंडारित डैम से राख की बेहद बारीक परत को सेनोस्फेयर कहा जाता है.
दरअसल, नियमों के तहत बिजली कंपनी सेनोस्फेयर की निकासी के लिए टेंडर निकालती है. टेंडर के आधार पर ही आगे का काम किया जाता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण कई तरह की बंदिशें लग गई हैं. इस कारण सेनोस्फेयर की तस्करी की जा रही है. एनटीपीसी सीपत परियोजना से लाए जा रहे ऐसे ही दो वाहन को लोगों ने रजगामार में पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. इस मामले को लेकर रजगामार पुलिस चौकी जांच में जुटी है.