कोरबा:आपने धार्मिक ग्रंथ से लेकर इतिहास और गणित विज्ञान की मोटी-मोटी किताबें तो देखी होंगी. जिन्हें सहेजने के लिए बड़े-बड़े रैक और आलमारियों की भी जरूरत पड़ती है. लेकिन कभी ऐसा ग्रंथ देखा है जो आकार में ढाई सेंटीमीटर का हो. कोरबा के संग्रहालय में ऐसा ही एक ग्रंथ मौजूद है जो लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बना हुआ है.
कोरबा के संग्रहालय में 30 साल पुराना पवित्र ग्रंथ कुरान-ए-शरीफ मौजूद है. जिसे आप ताबीज या अंगूठी की डिब्बी में भी रख सकते हैं. ये कुरान शहर के संग्रहालय में पिछले 5 साल से मौजूद है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
गीतांजलि भवन में संग्रहित थी ये कुरान
शहर के घंटाघर ओपन थिएटर मैदान में स्थित जिला पुरातत्व संग्रहालय में इस कुरान को रखा गया है. संग्रहालय के मार्गदर्शक हरि सिंह क्षत्रिय ने बताया कि यह कुरान पिछले 25 साल तक शहर के ही गीतांजलि भवन में नगर निगम की लाइब्रेरी में संग्रहित थी, जो पिछले 5 सालों से संग्रहालय की शोभा बढ़ा रही है.