छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा संग्रहालय में 2.5 सेंटीमीटर की कुरान-ए-शरीफ, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग - कुरान-ए-शरीफ

कोरबा के संग्रहालय में 30 साल पुराना पवित्र ग्रंथ कुरान-ए-शरीफ मौजूद है. जो सबसे छोटी कुरान है. लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

smallest Quran in Chhattisgarh
सबसे छोटी कुरान

By

Published : May 27, 2020, 2:41 PM IST

Updated : May 27, 2020, 7:38 PM IST

कोरबा:आपने धार्मिक ग्रंथ से लेकर इतिहास और गणित विज्ञान की मोटी-मोटी किताबें तो देखी होंगी. जिन्हें सहेजने के लिए बड़े-बड़े रैक और आलमारियों की भी जरूरत पड़ती है. लेकिन कभी ऐसा ग्रंथ देखा है जो आकार में ढाई सेंटीमीटर का हो. कोरबा के संग्रहालय में ऐसा ही एक ग्रंथ मौजूद है जो लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बना हुआ है.

आकर्षण का केंद्र बनी छोटी कुरान

कोरबा के संग्रहालय में 30 साल पुराना पवित्र ग्रंथ कुरान-ए-शरीफ मौजूद है. जिसे आप ताबीज या अंगूठी की डिब्बी में भी रख सकते हैं. ये कुरान शहर के संग्रहालय में पिछले 5 साल से मौजूद है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

गीतांजलि भवन में संग्रहित थी ये कुरान

शहर के घंटाघर ओपन थिएटर मैदान में स्थित जिला पुरातत्व संग्रहालय में इस कुरान को रखा गया है. संग्रहालय के मार्गदर्शक हरि सिंह क्षत्रिय ने बताया कि यह कुरान पिछले 25 साल तक शहर के ही गीतांजलि भवन में नगर निगम की लाइब्रेरी में संग्रहित थी, जो पिछले 5 सालों से संग्रहालय की शोभा बढ़ा रही है.

अगर कुरान की बनावट पर गौर करें तो इसकी -

  • लंबाई 2 सेंटीमीटर
  • चौड़ाई 2.5 सेंटीमीटर
  • मोटाई महज 0.5 सेंटीमीटर है.

पढ़ें:SPECIAL : लॉकडाउन ने छीनी फूलों की महक, मायूस हैं फूल व्यवसायी

अरबी में लिखी है ये कुरान

हरि सिंह क्षत्रिय ने बताया कि नगर निगम के सार्वजनिक वाचनालय के रिटायर्ड ग्रंथपाल शिरीन लाखे को उनके दिल्ली में रहने वाले एक पुस्तक व्यवसाई मित्र ने यह छोटी कुरान तोहफे में दी थी. तब से यह छोटी सी डिबिया में लाइब्रेरी में संग्रहित थी. अरबी में लिखे इन अक्षरों को खुली आंखों से पढ़ पाना लगभग नामुमकिन है. अंगूठे के नाखून के बराबर इस कुरान में भी 114 अध्याय और 2 सौ 36 आयतें लिखी हुई हैं. अरबी लिखावट की ये एक प्रिंटेड ग्रंथ है. जिसे पड़ने के लिए मैग्नीफाइंग ग्लास यानी लेंस की जरूरत पड़ती है.

Last Updated : May 27, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details