कोरबा: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है. कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच कटघोरा की पुरानी बस्ती स्थित नई जामा मस्जिद में आइसोलेट किया गया एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उसे फौरन एम्स रेफर किया गया है. फिलहाल जिला प्रशासन के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बल की सहायता से कटघोरा की पुरानी बस्ती सहित आस-पास के पूरे इलाके को सील कर दिया है.
कोरबा: महाराष्ट्र का रहने वाला किशोर कोरोना पॉजिटिव, एम्स रेफर
कोरबा जिले के कटघोरा पुरानी बस्ती स्थित नई जामा मस्जिद में एक 16 साल का किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
बता दें, तबलीगी जमात के 29 जमाती कटघोरा के पुरानी बस्ती मस्जिद और पुछापारा के मस्जिद में आकर ठहरे हुए थे. मामले की जानकारी जब प्रशासन को हुई तो सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया था. सभी के सैंपल भी कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें पुरानी बस्ती के मस्जिद में ठहरे नागपुर के कामठी से आये हुए एक 16 साल के बच्चे की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. यह खबर मिलते ही जिला प्रशासन के ऑफिसर और पुलिस कटघोरा पुरानी बस्ती मस्जिद पहुंच कर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कर रहे हैं.
फिलहाल पीड़ित को एम्स रायपुर भेज दिया गया है. वहीं प्रशासन ने मस्जिद के मौलाना और अजान करने वाले सभी लोगों को सैनिटाइज कर दिया है.