छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: बांगो बांध का 6 नंबर गेट खुला, 4 हजार क्यूसेक छोड़ा जा रहा पानी - Minimata Bango Dam Gate opened

कोरबा के मिनी माता बांगो डैम का 6 नंबर गेट खोलने से 4 हजार 84 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. वहीं कोरिया जिले से भी बरसात का पानी बहकर बांगो डैम तक पहुंचता है. जिसके कारण बांगो डैम में पानी लबालब भरा है.

bango-dam-open
मिनी माता बांगो डैम

By

Published : Aug 7, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 1:03 PM IST

कोरबा: मिनी माता बांगो बांध के गेट नंबर 6 को खोलकर 4 हजार 84 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. जल विद्युत संयंत्र से भी 9 हजार क्यूसेक पानी दिया जा रहा है. बता दें कि कोरिया से भी बरसाती पानी बहकर बांगो डैम तक पहुंचता है. इसके कारण वर्तमान में बांगो डैम में पानी लबालब भरा है. शुक्रवार की सुबह कुछ देर के लिए बांगो डैम का गेट खोला गया था. अब रात को फिर से गेट से ज्यादा पानी छोड़े जाने की संभावना है.

मिनी माता बांगो डैम

पढ़ें- गोधन न्याय योजना: बस्तर के पशुपालकों को 2 हफ्तों में किया गया 2 लाख रुपए का भुगतान


इधर दर्री बैराज के भी गेट नंबर 12 और गेट नंबर 4 दो गेट खोले गए हैं. यहां से 8 हजार क्यूसेक से अधिक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. इसे लेकर नदी किनारे के लोगों को पहले ही आगाह किया गया था.

1.5 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा

बांध में अभी 1.5 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. हाइड्रो पॉवर प्लांट को 72 घंटे चलाकर 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसकी वजह से नदी किनारे की 41 बस्तियों में मुनादी कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने कहा गया है. हालांकि बारिश थमने से बाढ़ की आशंका नहीं है. बांगो बांध की क्षमता 359.66 मीटर है. शुक्रवार को सुबह का जलस्तर 358.28 मीटर था.

Last Updated : Aug 7, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details