कोरबा :जिले के बालको थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवक ने खुद को आग के (Youth set himself on fire in Korba ) हवाले कर लिया. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का नाम प्रशांत सिंह कंवर है. हालांकि उसने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका पुख्ता पता नहीं चल सका है.
बहन ने खाना बनाने में भाभी की मदद से किया इंकार तो युवक ने खुद को किया आग के हवाले - korba crime news
Youth set himself on fire in Korba : एक युवक ने बहन को खाना बनाने के लिए भाभी की मदद करने को कहा. बहन ने जब इंकार कर दिया तो दोनों में नोक-झोंक हुई. युवक अपने कमरे में गया और खुद को आग के हवाले कर लिया.
कोयला तस्करों के ठिकाने पर आधी रात कोरबा खनिज विभाग की छापेमारी, ट्रैक्टर समेत 50 टन कोयला जब्त
नशे में घर पहुंचा था युवक
युवक की मां ने बताया कि वह शुक्रवार शाम शराब के नशे में घर पहुंचा. अपनी बहन को खाना बनाने के लिए भाभी की मदद करने की बात कही. बहन ने जब मदद करने से इंकार कर दिया तो दोनों में नोक-झोंक हुई. इसके बाद युवक अपने कमरे में गया और खुद को आग के हवाले कर लिया. घटना के बाद डायल 112 की मदद से युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पतला लाया गया. फिलहाल उसका उपचार जारी है. बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.