कोरबा:प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कोरबा में अंत्योदय और बीपीएल परिवारों के 18+ लोगों के टीकाकरण के लिए सरकारी राशन दुकानों के संचालकों की भी सक्रिय मदद ली जाएगी. कलेक्टर किरण कौशल ने दोनों वर्गों के परिवारों की पहचान और राशन कार्ड के आधार पर कोविड टीकाकरण कराने के लिए वर्चुअल समीक्षा बैठक के जरिए जरूरी निर्देश दिए.
उन्होंने सभी शासकीय राशन दुकान के संचालकों को 12 बजे तक दुकान से खाद्यान्न वितरण करने को कहा. उसके बाद दोपहर 1 बजे से टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर अंत्योदय और बीपीएल परिवारों के सदस्यों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए.
कोरोना वैक्सीन पर गरियाबंद पुलिस ने बनाया जागरूकता वीडियो
18+ के लिए बनाए गए अलग वैक्सीन सेंटर
राज्य शासन के निर्देशानुसार अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल वर्ग के 18 से 44 वर्ष तक के उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गए हैं. कलेक्टर किरण कौशल ने वैक्सीनेशन के लिए जरूरी व्यवस्थाएं बढ़ाने और टीका लगाने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए, साथ ही वैक्सीनेटर कर्मियों की संख्या भी बढ़ाने को कहा. कलेक्टर ने आवश्यकता पड़ने पर टीकाकरण के लिए मोबाइल टीम गठित करने के निर्देश भी दिए.