कोरबा: कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल को एक गुमनाम शिकायती पत्र मिला है. इस पत्र में अस्पताल में पदस्थ जीवनदीप समिति के अधीन कार्यरत एक कर्मचारी पर 2 साल तक अनाचार किए जाने का संगीन आरोप लगाया गया है. शिकायत पत्र के मुताबिक यह खत अस्पताल में ही कार्यरत एक महिला के द्वारा लिखा गया है. जो शादीशुदा है और लोक लिहाज के डर से अपने नाम का उल्लेख शिकायती पत्र में नहीं कर सकती है. इस पत्र के मुताबिक पीड़िता परेशान करने वाले कर्मचारी को अस्पताल से बाहर करवाना चाहती है.
पीड़िता ने ब्लैकमेल का किया उल्लेख
गुमनाम शिकायती पत्र के माध्यम से किसी महिला ने जेडीएस के कर्मचारी पर ब्लैकमेल कर अनाचार का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उसने आरोपी कर्मचारी को अस्पताल से बाहर करने की मांग की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. सप्ताह भर पूर्व जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के नाम से रजिस्टर्ड डाक से एक खत पहुंचा. इस खत को पढ़कर अस्पताल प्रबंधन के कान खड़े हो गए. पीड़िता ने जीवनदीप समिति के एक कर्मचारी पर 2 साल से ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी देते हुए दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है.