कोरबा: शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण का मामला सामना आया है. CSEB पुलिस चौकी में केस दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा है और वो पिछले 3 सालों से युवती का यौन शोषण कर रहा था.
आरोपी युवक ने युवती को शपथ पत्र देकर अपने झांसे में लिया था और शादी करने का भरोसा दिलाकर शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
अनाचार की शिकायत
कोरबा निवासी एक युवती ने सीएसईबी पुलिस चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया कि आरोपी अशोक राजवाड़े जो कोरबा के 15 ब्लॉक का रहने वाला है, वो शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहा था. उसकी मुलाकात 3 साल पहले युवती से हुई थी. आरोपी ने स्वयं को अविवाहित बताकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर विवाह करने का प्रलोभन दिया.
शादी की बात टालता था युवक