कोरबा: शनिवार की रात कोरबा के रिहायशी इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. कोरबा के सिविल लाइन थाना पुलिस की एक विशेष टीम ने एमपी नगर कोरबा में छापामार कार्रवाई की है. रेड के दौरान 2 महिला, 6 युवतियों और 2 ग्राहकों कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई:मकान में छापामार कार्रवाहई करने कोरबा सिविल लाइन थाना के टीआई नितिन उपाध्याय, कोरबा कोतवाली थाना टीआई रूपक शर्मा सहित कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने मकान को चारों ओर से घेर कर फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर छापा मारा. इस दौरान युवतियां और ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. छपेमारी के दौरान कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.