कोरबा: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. एक हफ्ते पहले तक जहां कोविड-19 के रोजाना 6 से 7 हजार नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 37,379 पहुंच गया है. बढ़ते संक्रमण के मामलों ने देशभर की सरकारों को चिंता में डाल दिया है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी कोरोना वायरस के केस तेजी से सामने आ रहे हैं. कोरबा में एक दिन में 70 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. जिसने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है.
इन इलाकों में मिले संक्रमित
मंगलवार को कोरबा में 71 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें कटघोरा ग्रामीण से 5 संक्रमित, कटघोरा शहर से 16 संक्रमित, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर से 39 संक्रमित मिले हैं. पाली विकासखंड में आज कुल 10 संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में 47 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक कटघोरा ब्लॉक में बांकीमोंगरा, कावेरी विहार एनटीपीसी, एनसीएच कालोनी, सीपेट स्याहीमुड़ी, ऊर्जानगर दीपका, शांतीनगर बांकीमोंगरा, विकास नगर कुसमुण्डा, यमुना विहार एनटीपीसी, प्रगति नगर, जमनीपाली में संक्रमित मिले हैं.