कोरबा: करीब छह महीने पहले सर्वमंगला पुलिस ने एक जगह से जला तेल जब्त किया था. इस सिलसिले में पुलिस ने सूचना के आधार पर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि जब्त किया गया सामान एसईसीएल का है लेकिन कंपनी इसे लेने बच रही हैं. पुलिस इस बारे में कंपनी से पत्राचार करेगी.
कोलफील्ड्स में चोरों की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन कोई ना कोई सामान यहां से चोरी हो रहा है. जनवरी महीने में कुसमुंडा पुलिस थाना की सर्वमंगला चौकी ने एक स्थान पर दबिश देने के साथ 10 ड्रम तेल जब्त किया था और इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करने के साथ आगे की जांच पड़ताल कर रही थी. चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि नंदू नायडू, राजू सिंह और विजय सिंह की भूमिका इस मामले में ज्ञात होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उनके बताए ठिकाने से चार और आरोपी गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.