छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस पर गुंडागर्दी कर तोड़फोड़ और मारपीट करने वालों को संरक्षण देने का आरोप! - कोरबा क्राइम न्यूज

कोरबा के बालको थाना अंतर्गत बेलगरी बस्ती निवासी सलीम शहजादे कुरैशी ने पुलिस पर गुंडागर्दी करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता

By

Published : Mar 23, 2022, 1:29 PM IST

कोरबा: बेलगरी बस्ती निवासी सलीम का आरोप है कि 17 मार्च को शाम 6:30 बजे कुछ असामाजिक तत्व ने उनके निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ की. उनके बेटे से मारपीट भी की. इसकी शिकायत पर पुलिस ने बेहद सामान्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपियों को छोड़ दिया गया. दूसरे दिन भी आरोपियों ने धमकी और दोबारा तोड़फोड़ को अंजाम दिया.

पुलिस पर गुंडागर्दी कर तोड़फोड़ का आरोप

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली साइकिल सवार युवक की जान, हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा कलेक्टर से शिकायत:सलीम का आरोप है कि ताहिर, आशु जैसे लोग अवैध कार्यों में सम्मिलित हैं, जिन्होंने उनके घर के दरवाजे को तोड़ दिया है. उनके पुत्र अनवर के साथ मारपीट की गई है. अनवर के पैर और सिर में गंभीर चोट भी आई है. करीब 20 लोग हॉकी स्टिक, बांस डंडा लेकर पहुंचे थे और बुरी तरह से मकान को तोड़ा और मारपीट की. सलीम ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है.

लिखित शिकायत में सलीम ने उल्लेख किया है कि कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. दूसरे दिन भी तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस द्वारा बलवा का अपराध दर्ज किया जाना चाहिए था और आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जिसके कारण हम सभी डरे हुए हैं. सलीम ने कलेक्टर से मांग की है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर तोड़फोड़ के एवज में क्षतिपूर्ति दिलाई जाए.

इन धाराओं के तहत पुलिस ने दर्ज किया है मामला:पुलिस ने इस मामले में सलीम के बेटे अनवर की शिकायत पर ताहिर खान और अन्य साथियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 34, 427 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details