कोरबा:डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय और वनमाली सृजनपीठ बिलासपुर के तत्वावधान में 7 सितंबर से प्रारंभ पुस्तक यात्रा बुधवार को कटघोरा नगर पहुंची. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ नवोदित प्रतिभाओं और अंचल के वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष ललिता डिक्सेना विशेष रूप से उपस्थित रहीं. कटघोरा सांस्कृतिक भवन में आयोजित समारोह में वनमाली सृजन केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. प्यारेलाल आदिले ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में उन्नति नहीं कर सकता. शिक्षा ही सफलता का मूल मंत्र है.