कोरबा:भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर आज रायपुर में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के आवास के सामने भूख हड़ताल करने वाले थे लेकिन अब वे भूख हड़ताल नहीं करेंगे. केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे पर FIR दर्ज होने के बाद ननकी ने भूख हड़ताल नहीं करने का फैसला किया है. देर रात देवेंद्र पांडे के खिलाफ कोरबा के रामपुर चौकी में FIR दर्ज कराई गई.
सृष्टि मेडिकल इंस्टिट्यूट में लेनदेन के विवाद को लेकर ननकीराम और देवेंद्र पांडे के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी. ननकीराम कंवर (Nankiram Kanwar) का कहना था कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर (District Co-operative Central Bank Bilaspur) में करोड़ों रुपये का घोटाला करने वाले आरोपी देवेन्द्र पांडे के खिलाफ गृह विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. बल्कि उन्हें संरक्षण भी दिया गया. इसी के खिलाफ पूर्व गृहमंत्री ने भूख-हड़ताल करने की बात कही थी. कंवर के इस फैसले के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप पर बिलासपुर सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.