छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रसूखदारों के बवाल के बाद सतरेंगा में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस चौकी की हुई स्थापना - Police force deployed in Satrenga

महादेव प्रकृति दर्शन केन्द्र सतरेंगा में कुछ रसूखदारों ने शराब के नशे में बीते गुरुवार को जमकर हंगामा किया था. साथ ही पर्यटन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी. इस घटना के बाद पुलिस टीम ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

Security arrangements increased in Mahadev Prakriti Darshan Kendra in korba
महादेव प्रकृति दर्शन

By

Published : Dec 7, 2020, 4:39 PM IST

कोरबा : महादेव प्रकृति दर्शन केन्द्र सतरेंगा में पुलिस चौकी की स्थापना हो चुकी है. यहां तैनात जवान सतरेंगा पहुंचने वाले बदमाश पर्यटकों पर नकेल कसने का काम करेंगे. पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने सहायता केन्द्र के प्रथम प्रभारी निरीक्षक एसएस पटेल को पदस्थ किया है, जोकि पूर्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

पुलिस टीम तैनात

यहां प्रधान आरक्षक सुनील नेटी, आरक्षक विनोद सोनवानी, रवि पैकरा, रोहित कैवर्त, इतवार सिंह और लेमरू थाना से आरक्षक अभिषेक पाण्डेय की पदस्थापना की गई है.हाल ही में सतरेंगा में कुछ रसूखदारों ने नशे में सरकारी बोट पर बोटिंग और रिसॉर्ट को खुलवाने को लेकर हंगामा किया था. रसूखदारों ने अपने आप को पुलिस अधीक्षक का परिचित बताकर घटनाक्रम को अंजाम दिया था.

सतरेंगा

पढ़ें : सतरेंगा पर्यटन केंद्र में बीती रात जमकर बवाल, रिसॉर्ट में किया कब्जा, बोट की सवारी, आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी छन्नू सिंह ठाकुर, आरोपी सुरेन्द्र बहादुर सिंह आरोपी सुनील सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद से सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिसबल की तैनाती बढ़ा दी गई है, जिससे किसी तरह के उपद्रवी पर्यटनस्थल का माहौल खराब न कर सकें.

ये है पूरा मामला
लेमरू स्थित सतरेंगा पर्यटन केन्द्र में कुछ रसूखदार लोग शराब के नशे में पर्यटन स्थल जाकर स्वयं को पुलिस अधीक्षक कोरबा के परिचित का होना बताते हुए बवाल मचा रहे थे. पर्यटन स्थल में कार्यरत पर्यटन विभाग के कर्मचारियों और दूसरे लोगों को धमकाते हुए बिना टिकट लिए शासकीय बोट को कब्जा कर उसकी सैर की. इतना ही नहीं सतरेंगा स्थित पर्यटन विभाग के बने रिसॉर्ट के कमरों को खुलवाने के लिए गाली-गलौच की सूचना पुलिस की मिली थी. एसपी अभिषेक मीणा ने इस मामले में बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details