छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहली बार कोरबा स्टेशन पहुंचे जीएम ने असुविधाओं पर नहीं दिया कोई जवाब - korba news

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम गौतम बनर्जी पहली बार कोरबा स्टेशन पहुंचे थे. जहां चारों तरफ फैली अव्यवस्थाओं को लेकर उनसे कई सावल पूछे गए, लेकिन जीएम ने सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.

कोरबा रेलव स्टेशन पहली बार पहुंचे SECR जीएम

By

Published : Nov 16, 2019, 9:01 AM IST

कोरबाः दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम गौतम बनर्जी पद संभालने के बाद पहली बार कोरबा पहुंचे थे. उनका यह दौरा कोयला खदानों को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की कोल साइडिंग के निरीक्षण पर केंद्रित रहा.

कोरबा से देश भर में कोयला निर्यात किया जाता है. यहां से उत्पादित कोयले से सबसे ज्यादा राजस्व भी मिलता है. इसी कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पूरे देश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला रेल मंडल है, लेकिन कई साल से यहां के स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है. रेलवे के अधिकारियों की ओर से कभी भी इन समस्याओं को सुधारने की कोशिश नहीं की गई है.

पढ़ेंः-गरियाबंद: भाजपा ने जलाई कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रतियां

शुक्रवार को भी रेल संघर्ष समिति के सदस्यों के साइडिंग के निरीक्षण में आए जीएम बैनर्जी से यात्री सुविधाओं के बारे में पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details