कोरबा: रेलवे के सभी विभाग के अधिकारी लंबे अरसे बाद कोरबा पहुंचे. SECR के जीएम आलोक कुमार ने कोरबा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी से मिलकर समस्याओं को समझा. उन्होंने यह दावा भी किया कि अभी सप्ताह में 4 दिन चल रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को महीने भर के भीतर हर दिन चलाया जाएगा. जीएम ने हसदेव एक्सप्रेस को भी रोज चलाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही. कोरबा को रेल सुविधा के मामले में सदैव उपेक्षित रखे जाने के सवाल पर भी जीएम ने प्रतिक्रिया दी.
कोरबा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण सभी से मिलकर समस्याओं का होगा समाधान
गेवरा रोड, पेंड्रा रोड और झारसुगड़ा तक रेललाइन का विस्तार हो रहा है. जीएम आलोक शुक्ला ने कहा कि यह दोनों रेल लाइन भारतीय रेल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जब इससे आवागमन शुरू होगा, तब मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां से यात्री ट्रेनों का भी संचालन होगा. कोरबा न सिर्फ बिलासपुर जोन बल्कि देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यहां परिवहन किए जाने वाले कोयले से देश भर के विद्युत घर चलते हैं. कोरबा कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां चल रहे विकास कार्य की मॉनिटरिंग पीएम स्तर पर होती है.
पदभार ग्रहण करने के 6 महीने बाद जीएम आएंगे कोरबा, कोरोना का बहाना बनाकर बंद की गई ट्रेनें अबतक नहीं हुई शुरू
कोरबा में दो अंडर ब्रिज बनेंगे
कोरबा शहर में रेलवे फाटक ट्रैफिक के लिए बड़ी बाधा हैं. शहर में कुल 6 रेल फाटक हैं. यहां से बड़े पैमाने पर लोगों का आवागमन होता है, लेकिन लगातार रेल के पार होने से यहां शहर की रफ्तार थम जाती है. रेलवे फाटक में ओवरब्रिज और अंडरब्रिज के सवाल पर जीएम ने कहा कि 2 अंडर ब्रिज सुनालिया चौक और दूसरा इमलीडुग्गू में बनेंगे. इनका काम शुरू कर दिया गया है. शेष जो बच जाएंगे, उनके लिए भी आने वाले समय में विचार किया जाएगा.
नौकरी की मांग को लेकर विस्थापितों ने एनटीपीसी सीपत प्लांट की कोयला लदी ट्रेन रोकी
सांसद के आक्रोश से अवगत कराया
जीएम से मिलने सांसद ज्योत्सना महंत के प्रतिनिधि हरीश परसाई भी पहुंचे. हरीश परसाई ने कहा ''सांसद कोरबा में रेल सुविधाओं को लेकर गंभीर हैं. उनके निर्देश पर ही एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएम से मुलाकात की और सांसद के आक्रोश से जीएम को अवगत कराया. विभिन्न मांगों को जीएम ने सुना और सकारात्मक पहल करने की सहमति दी है. हमने उन्हें अवगत कराया कि कोरबा में किस तरह से रेल सुविधाओं की लगातार कमी बनी हुई है. अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज से लेकर रेलवे इंजन से हो रही डीजल चोरी समेत अन्य मुद्दे बताए.''