छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः दूसरे दौर के मतदान में पुरुषों की तुलना महिलाओं  ने ज्यादा की वोटिंग - पंचायत चुनाव में महिला मतदान प्रतिशत

कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दौर में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 10 फीसदी अधिक रहा.

Three tier panchayat election korba
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कोरबा

By

Published : Feb 1, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Feb 1, 2020, 12:46 PM IST

कोरबाःत्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दौर पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस दौर में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 10 फीसदी अधिक रहा. वहीं ब्लॉक में ओवरऑल 78.70 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कोरबा
पोड़ी उपरोड़ा में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 73.63 फीसदी रहा. वहीं महिलाओं ने इससे कहीं ज्यादा 83.78 फीसदी मतदान किया. बता दें मतदान के ठीक एक रात पहले हाथी के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इसके कारण कुछ केंद्रों में मतदान प्रभावित जरूर रहा, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और बढ़-चढ़कर मतदान किया.

रिजल्ट का इंतजार
मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात तक मतदान केंद्रों में मतों की गिनती चलती रही. ग्रामीणों ने शनिवार तक चुनाव के परिणाम आने की उम्मीद जताई है. सरपंच के साथ ही जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुनाव के नतीजों के रुझान भी मिलने की संभावना है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details