छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गजराज के आतंक से यहां प्रभावित हो रहा मतदान, सुनिए क्या कह रहे वोटर

कोरबा के पोडी उपरोड़ा ब्लॉक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हाथियों के दहशत की वजह से प्रभावित हो रहा है. इसके कारण सुबह 11 बजे तक सिर्फ 23 फीसदी मतदान हुआ.

second phase of panchayat election affected due to elephants terror
हाथियों के दहशत में दूसरे चरण का मतदान प्रभावित

By

Published : Jan 31, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 2:30 PM IST

कोरबाःजिले के पोडी उपरोड़ा ब्लॉक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरे चरण का मतदान जारी है. वहीं बीती रात क्षेत्र में हाथी ने एक वृद्ध को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. वहीं एक महिला बुरी तरह से घायल है, जिसे इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है.

हाथियों के दहशत में दूसरे चरण का मतदान प्रभावित

हाथियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत लालपुर और इसके आस-पास के मतदान केंद्रों में खासी दहशत है. ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग कर जल्द से जल्द घर लौट जाना चाहते हैं. मतदान कर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक यहां जल्दी से जल्दी काम निपटा लेने की फिराक में हैं.

हाथियों के दहशत से मतदान प्रतिशत हुआ कम
वन विभाग के मुताबिक पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के घने जंगलों में इन दिनों 55 हाथियों का दल घूम रहा है. यह पूरा क्षेत्र कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आता है. चुनाव नजदीक होने के बावजूद वन अमले ने हाथियों को गांव से दूर करने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे. इसके कारण क्षेत्र में पंचायत चुनाव प्रभावित हो रहा है. मतदान केंद्र में उपस्थिति कम होने के कारण है 11 बजे तक की स्थिति में महज 23 फीसदी मतदान हुआ है. हाथियों के डर की वजह से मतदान प्रतिशत और प्रभावित होने के आसार है.

ग्रामीणों में हाथियों का डर
हाथियों की दहशत के बारे में ग्रामीणों से पूछे जाने पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हाथियों की मौजूदगी की वजह से लोग डरे हुए हैं. प्रत्याशियों ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि लोग हाथियों की डर की वजह से जल्दबाजी में वोट डालकर वापस लौट रहे हैं. साथ ही कर्मचारी भी दहशत की वजह से जल्द से जल्द काम पूरा कर लौटना चाहते हैं.

Last Updated : Jan 31, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details