छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विवाहित महिलाओं को नौकरी नहीं देने पर भड़के भू विस्थापित, प्रभावितों ने बंद कराया काम - कोरबा कोल कंपनी

कोरबा के SECL में विवाहित महिलाओं को नौकरी नहीं देने पर ग्रामीणों ने कुसमुंडा खदान में विरोध किया. ग्रामीण नौकरी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि SECL प्रबंधन के अधिकारी उन्हें लगातार उल-जलूल नियम बताकर गुमराह कर रहे हैं.

SECL management not giving jobs to married women
महिलाओं ने किया विरोध

By

Published : Jul 12, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 2:37 PM IST

कोरबा: मुआवजा और नौकरी संबंधी मांग को लेकर बरकुटा गांव के ग्रामीणों ने कुसमुंडा खदान में विरोध किया. शुक्रवार की रात को ग्रामीण कुसमुंडा खदान पहुंच गए, जहां उन्होंने रोड सेल से होने वाले कोयले के डिस्पैच को पूरी तरह से बंद करा दिया. ग्रामीण नौकरी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों की माने तो SECL प्रबंधन की ओर से महिलाओं को नौकरी नहीं देने की बात कही है.

विवाहित महिलाओं को नौकरी नहीं देने की बात पर भड़के भू विस्थापित

जिले के सर्वमंगला मंदिर के कुछ दूरी पर स्थित गांव बरकुटा के ग्रामीण लंबे समय से नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वर्तमान में गांव के 11 लोग प्लांट प्रबंधन से नौकरी की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि SECL प्रबंधन के अधिकारी उन्हें लगातार नियम में उलझाकर गुमराह कर रहे हैं, जिससे वह बेहद आहत हैं और कोई रास्ता न मिलने पर आखिर में धरने पर बैठने को मजबूर हो गए हैं. ग्रामीण पहले भी कई दफा आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है. वर्तमान में गांव बरकुटा के 11 खातेदार नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

कोरबा SECL खदान

पढ़ें- कोरबा: मिक्सर मशीन में फंसने से महिला मजदूर की मौत


महिलाओं को नहीं मिलेगी नौकरी

शनिवार को SECL के अफसरों ने बिलासपुर से आए उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित हुई थी. लेकिन शुक्रवार की शाम को ही ग्रामीणों को बुलाकर बैठक की गई, जिसमें उन्हें बताया गया कि विवाहित महिलाओं को नौकरी नहीं मिलेगी. प्रबंधन ने बताया कि नियम अनुसार ये महिलाएं नौकरी के लिए पात्रता नहीं रखती. इस बात पर ग्रामीण भड़क गए और शुक्रवार की रात को ही आंदोलन शुरू कर दिया.

धरने पर बैठी महिलाएं

भु-अर्जन के बाद हुआ जन्म, इसलिए नहीं मिलेगी नौकरी

आंदोलन कर रहे कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके पास 1 एकड़ से अधिक जमीन थी. SECL ने खदान के लिए अधिग्रहित कर लिया. उन्होंने कहा कि भू-अर्जन होने के बाद उनका जन्म हुआ है, इसलिए मैं नौकरी के लिए अपात्र हूं. हम सभी ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं और जब तक हमें नौकरी नहीं मिलेगी हम आंदोलन करते रहेंगे.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेंगे कोरोना संक्रमण के मामले, लापरवाही पड़ सकती है भारी: सिंहदेव


खदान से कोयला परिवहन पूरी तरह से ठप
शनिवार को पूरे दिन कोयला खदान से रोड सेल के जरिए से होने वाला परिवहन पूरी तरह से ठप रहा. जैसे खदान के अंदर और सड़क पर ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. खदान से एक भी ट्रक कोयला लेकर बाहर नहीं निकल सका. ग्रामीणों की संख्या कम जरूर है, लेकिन आंदोलन का कुसमुंडा खदान में जोरदार असर हुआ है. कोयला डिस्पैच पूरी तरह से बंद हैं. SECL को इससे काफी नुकसान भी उठाना पड़ा.

कोरबा के कुसमुंडा SECL खदान

गुपचुप तरीके से बैठक

कुसमुंडा खदान के पास बने रेस्ट हाउस में अफसरों ने बैठक भी की है. शनिवार दोपहर को गुपचुप तरीके से हुई इस बैठक में क्या निर्णय लिए गए और SECL प्रबंधन का ग्रामीणों के प्रति किस तरह का रुझान होगा. इस विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details