कोरबा: मुआवजा और नौकरी संबंधी मांग को लेकर बरकुटा गांव के ग्रामीणों ने कुसमुंडा खदान में विरोध किया. शुक्रवार की रात को ग्रामीण कुसमुंडा खदान पहुंच गए, जहां उन्होंने रोड सेल से होने वाले कोयले के डिस्पैच को पूरी तरह से बंद करा दिया. ग्रामीण नौकरी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों की माने तो SECL प्रबंधन की ओर से महिलाओं को नौकरी नहीं देने की बात कही है.
जिले के सर्वमंगला मंदिर के कुछ दूरी पर स्थित गांव बरकुटा के ग्रामीण लंबे समय से नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वर्तमान में गांव के 11 लोग प्लांट प्रबंधन से नौकरी की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि SECL प्रबंधन के अधिकारी उन्हें लगातार नियम में उलझाकर गुमराह कर रहे हैं, जिससे वह बेहद आहत हैं और कोई रास्ता न मिलने पर आखिर में धरने पर बैठने को मजबूर हो गए हैं. ग्रामीण पहले भी कई दफा आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है. वर्तमान में गांव बरकुटा के 11 खातेदार नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
पढ़ें- कोरबा: मिक्सर मशीन में फंसने से महिला मजदूर की मौत
महिलाओं को नहीं मिलेगी नौकरी
शनिवार को SECL के अफसरों ने बिलासपुर से आए उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित हुई थी. लेकिन शुक्रवार की शाम को ही ग्रामीणों को बुलाकर बैठक की गई, जिसमें उन्हें बताया गया कि विवाहित महिलाओं को नौकरी नहीं मिलेगी. प्रबंधन ने बताया कि नियम अनुसार ये महिलाएं नौकरी के लिए पात्रता नहीं रखती. इस बात पर ग्रामीण भड़क गए और शुक्रवार की रात को ही आंदोलन शुरू कर दिया.