कोरबाः कटघोरा में पुलिस ने ढेलवाडीह के एसईसीएल प्रबंधन की शिकायत पर कुछ कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन कर्मचारियों पर होम क्वॉरेंटाइन की शर्तों के उल्लंघन का आरोप है.
एसईसीएल कर्मचारी वेद प्रकाश शर्मा और उसके साथियों पर आरोप है कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन किया था, बावजूद इसके उसने कुछ लोगों को भड़काकर प्रबंधक कार्यालय के सामने 20 अप्रैल को हंगामा किया. प्रबंधन की शिकायत पर कटघोरा पुलिस ने 18 मई को मामला दर्ज किया.
कर्मचारियों के साथ भेदभाव का आरोप
वेद प्रकाश का आरोप है कि SECL प्रबंधन कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रहा है और सिर्फ छोटे कर्मचारियों को ही होम क्वॉरेंटाइन किया गया, अधिकारियों को नहीं. जिसके कारण वे प्रबंधन के खिलाफ धरना-प्रर्दशन करने के लिए बैठे थे. इस घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को समझाकर घर भी भेज दिया था, लेकिन दो दिन पहले पुलिस ने इस मामले में वेद प्रकाश और अन्य साथियों पर धारा 144 और होम क्वॉरेंटाइन के शर्तों के उल्लंघन के आरोप में महामारी फैलाने के अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया.
पढ़ेंः-कोरबा में एक बार फिर कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट
बता दें कि कुछ दिन पहले एसईसीएल कर्मचारी के जमातियों के संपर्क में आने के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी. जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन की ओर से 78 कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन कुछ कर्मचारियों पर इसके उल्लंघन का आरोप है.