छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहले बाढ़ में हुए गीले, अब SECL की ब्लास्टिंग से ढह रहे मकान - कोरबा secl की ब्लास्टिंग से टूटते मकान

कोरबा के पाली तहसील के रेंकी गांव में बारिश और बाढ़ की वजह से मिट्टी के मकान बुरी तरह से गिले हो चुके हैं.अब कोल माइंस के ब्लास्टिंग से मकान ढहने लगे.

पहले बाढ़ में हुए गीले अब SECL की ब्लास्टिंग से ढहने लगे मकान

By

Published : Oct 24, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 3:57 PM IST

कोरबाः जिले में पहले से ही तेज बारिश हुई है, जिसकी वजह से पाली तहसील के ग्राम पंचायत रेंकी में 29 सितंबर को भारी बारिश से लीलागर नदी में बाढ़ आ गई और गांव में करीब छह फीट पानी भर गया. वहीं गांव कोल माइंस इलाके में बसे होने के कारण कोल माइंस के ब्लास्टिंग से टूटने लगे हैं. ग्रामीणों इस समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे.

पहले बाढ़ में हुए गीले अब SECL की ब्लास्टिंग से ढहने लगे मकान

बाढ़ में डूब गए थे मकान
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश की वजह से लीलागर नदी में बाढ़ के हालात बन गए थे, जिसकी वजह से उनके मिट्टी के मकाने पानी में डूब गए थे और बुरी तरह भीग चुके हैं. इसके अलावा कई मकान बारिश की वजह से ढह चुके हैं. पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अपने परिवार सहित टूटे हुए मकानों में रहने के लिए मजबूर हैं.

कोल माइंस के ब्लास्टिंग से गिर रहे हैं मकान
ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव दीपका कोल माइंस क्षेत्र में आता है, जहां माइंस में दिन में तीन से चार बार ब्लास्टिंग किया जाता है. इस वजह से उनके मकान ढह रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वे कई बार दीपका SECL ऑफिस गए हैं, लेकिन वहां उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया. ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास जाकर क्षतिपूर्ति की मांग दीपका SECL प्रबंधन से की है. ग्रामीणों ने मांग पर दस दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं किए जाने पर तो महाप्रबंधक कार्यालय के समाने विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details