कोरबा:कोतवाली थाना क्षेत्र के रामसागर पारा में दिवाली की रात कुछ युवक जुआ खेल रहे थे. इसी वक्त गश्त के दौरान पुलिस राउंड ले रही थी. पुलिस से बचने के लिए युवकों ने तालाब में छलांग लगा दी. इसमें से एक युवक लापता हो गया, जबकि बाकी फरार हो गए. इसके 1 दिन बाद सोमवार की रात एक स्थानीय युवक तालाब में उतर कर अपने लापता दोस्त को ढूंढ रहा था. इस बीत वह भी लापता हो गया, जिनका देर शाम तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. बिलासपुर से SDRF की टीम को बुलाया गया है, जोकि आगे का ऑपरेशन लीड करेगी.
जांजगीर-चांपा: सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, चलना मुहाल और रोड का बनना बड़ा सवाल
पुलिस के मुताबिक कमल गोड़ अपने अन्य साथियों के साथ जुआ खेल रहा था. इसी दौरान पुलिस पार्टी क्षेत्र में गश्त करने निकली. पुलिस वाहन का सायरन सुनकर जुआरियों के बीच भगदड़ मच गई. कमल ने पुलिस से बचने की फिराक में तालाब में छलांग लगा दिया. दूसरे दिन जब कमल नहीं लौटा, तो परिजनों ने कोतवाली थाना पहुंचकर गुमशुदा हो जाने का मामला दर्ज कराया. पुलिस लापता कमल की खोजबीन कर रही थी, तभी घटना की रात कमल के तालाब में कूदने की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली. पुलिस तालाब में जलकुम्भी के कारण कमल गोड़ का फंसकर डूबने से मौत होने की आशंका जता रही है.