कोरबा:अंबिकापुर-कटघोरा नेशनल हाइवे के किनारे अवैध कब्जा पर प्रशासन की टीम ने सख्ती दिखाई है. एसडीएम और तहसीलदार ने मौके का मुआयना किया. उन्होंने सड़क किनारे हो रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया है. निर्माण सामग्री रेत, ईंट को ग्राम पंचायत में रखवा दिया गया है. पोंड़ी-उपरोड़ा एसडीएम संजय मरकाम ने हिदायत दी है. कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे शासकीय जमीनों पर कब्जे की कोशिश ना किया जाए.
अवैध जमीन कब्जा करने पर एसडीएम ने कार्रवाई की पढ़ें: यहां पानी नहीं, हवा से घूमा वाटर मीटर का कांटा, लोगों को मिला हजारों का बिल
रामपुर सरपंच की अगुवाई में करीब 25 से ज्यादा स्थानीय महिला-पुरुष कटघोरा थाने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि बाबू खान नाम का एक व्यक्ति हनुमानगढ़ी के पास चाट-गुपचुप का ठेला लगाता था. इसके बाद वहां मकान निर्माण कर लिया. पंचायत ने उन्हें कई बार कब्जा नहीं करने की नसीहत दी थी, लेकिन नसीहत को दरकिनार कर दिया. कटघोरा पुलिस को लिखित में सौंपा गया.
पढ़ें: कोरबा: जमीन अधिग्रहण के फर्जीवाड़े में पटवारी निलंबित
एसडीएम ने अतिक्रमण कर रहे परिवार को दी समझाइश
ग्रामीणों की शिकायत के बाद कटघोरा पुलिस फौरन मामले को पोंड़ी-उपरोड़ा राजस्व प्रशासन के संज्ञान में लाया. सैकड़ों की भीड़ थाने में जमा होने की सूचना पाकर एसडीएम ने शिकायतकर्ताओं से चर्चा की. अतिक्रमण कर रहे परिवार को समझाइश दी. उनके बिल्डिंग मटेरियल को जब्त कर लिया गया है. बाबू खान ने लिखित में आश्वासन दिया है कि वह हाइवे के किनारे कोई नया निर्माण नहीं करेगा.
नशे का हो रहा कारोबार
ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि कब्जाधारी बाबू खान नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहा है. शाम ढलते ही सूनेपन का फायदा उठाकर नशेड़ी जमा होते हैं. देर रात तक जाम छलकाते हैं. ऐसे क्षेत्र की शांति भंग हो रही है. हनुमानगढ़ी और खुटरीगढ़ जैसे आध्यात्मिक-पर्यटन स्थल भी मौजूद हैं.
नेशनल-हाइवे पर हादसे की आशंका
कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाइवे पर गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज होती है. सड़क किनारे चखना दुकान के होने से वाहन चालक अपना वाहन हाइवे पर ही खड़ा कर देते हैं. ऐसे में दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. पुलिस इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतत पेट्रोलिंग भी करती है.