छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba: बालको में शिक्षिका ने किया सुसाइड, मिला 2 पन्नों का सुसाइड नोट, तलाक के बाद की थी दूसरी शादी - कोरबा के बालको थाना क्षेत्र

कोरबा के बालको थाना क्षेत्र में रहने वाली एक स्कूल की टीचर ने आत्महत्या कर ली है. शिक्षिका का शव उसके घर में मिला है. प्राथमिक जांच में पुलिस को 2 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें अपनी मर्जी से खुदकुशी कर लेने का जिक्र है.

school teacher committed suicide in korba
बालको में शिक्षिका ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 18, 2023, 9:22 PM IST

कोरबा: स्कूल की टीचर ने अपने जीवन से हताश होकर मौत को गले लगा लिया. शिक्षिका नीता यादव बालको के सेक्टर 3 में निवासरत थी. पुलिस को 2 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें मृतका ने अपनी मर्जी से जान देने की बातों का उल्लेख किया है. करीबियों से इस बात का भी पता चला है कि, वह दूसरी शादी से भी खुश नहीं थी. जिसके कारण शिक्षिका कुछ दिनों से काफी परेशान चल रही थी.

शिक्षिका के हैं तीन बच्चे:मृतकावर्तमान में अपने पिता के साथ रह रही थी. शिक्षिका की पहली शादी 2008 में टूट चुकी थी. तलाक होने के बाद बालको थाना क्षेत्र में ही रहने वाले भगवान यादव से नीता का दूसरा विवाह हुआ था. मृतका की पहली शादी से एक, तो दूसरी शादी से दो संताने हैं. पुलिस आत्महत्या की इस सूचना के बाद हरकत में आई और मौके पर पहुंची. पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.



सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से जान देने का जिक्र: कोरबा सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि "शिक्षिका की आत्महत्या के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से 2 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. फिलहाल यह जांच में है. जिसमें शिक्षिका के दूसरे पति भगवान यादव के नाम का भी जिक्र है. सुसाइड नोट में में शिक्षिका की पदस्थापना और सैलरी संबंधित नौकरी से जुड़ी जानकारी का भी जिक्र है."

यह भी पढ़ें:Korba: पिकनिक मनाने गए नाबालिग की डूबने से मौत, चार घंटे बाद निकला शव


दूसरी शादी से भी थी नाखुश:शिक्षिका बालको थाना क्षेत्र के जिस स्कूल में पदस्थ थी, वहां के प्रिंसिपल राजेश राय ने बताया कि "शिक्षिका अपनी दोनों ही शादियों से नाखुश थी. हमें यह जानकारी है कि सुसाइड नोट में भी इसका जिक्र है कि पहली के बाद दूसरी शादी में भी वह लगभग असफलता के कगार पर है. संभव है इसी बात से हताश होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया है. इससे अधिक और कोई जानकारी नहीं है. हालांकि शिक्षिका का स्वभाव काफी अच्छा था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details