छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लाइब्रेरी, गढ़ कलेवा और अंग्रेजी माध्यम स्कूल का मंत्री टेकाम ने किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एक दिवसीय कोरबा दौरे पर पहुंचे. कोरबा में मंत्री टेकाम ने कई विकासकार्यों का उद्घाटन किया. डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी को दिवंगत प्यारे लाल कंवर के नाम पर करने की घोषणा की. गढ़कलेवा और चैपाटी का भी शुभारंभ किया. पढ़िए पूरी खबर...

school-minister-premasai-singh-tekam-inaugurates-garh-kaleva-and-english-medium-school
गढ़ कलेवा और अंग्रेजी माध्यम स्कूल का मंत्री टेकाम ने किया उद्घाटन

By

Published : Jan 26, 2021, 3:09 AM IST

कोरबा: गणतंत्र दिवस के 1 दिन पहले स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिले में कई विकासकार्यों का अवलोकन किया. टेकाम ने लाइब्रेरी के साथ ही गढ़ कलेवा और अंग्रेजी माध्यम स्कूल का उद्घाटन किया. मंत्री ने घंटाघर में ओपन थियेटर के पास गढ़कलेवा और चैपाटी का शुभारंभ किया. इससे कोरबावासियों में खुशी की लहर है. गढ़कलेवा में लोग अब छत्तीसगढ़िया स्वाद का लुत्फ उठा संकेगे.

गढ़ कलेवा और अंग्रेजी माध्यम स्कूल का मंत्री टेकाम ने किया उद्घाटन

पढ़ें: पत्रकारों के सवालों से जब घिरे, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही छोड़कर उठ गए मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

दिवंगत नेताओं का सम्मान
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शहर के डिंगापुर में नवनिर्मित जिला ग्रंथालय का नामकरण किया. कहा कि ग्रंथालय को मध्यप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता दिंवगत प्यारे लाल कंवर के नाम पर किया जाएगा. प्रेम साय टेकाम ने दिंवगत प्यारे लाल कंवर के सम्मान में डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी के नाम की घोषणा की. टेकाम ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में पिछले दो वर्षों में हुए विकासकार्यों का अवलोकन किया. कार्यों की गुणवत्ता और महत्व पर संतुष्टि जाहिर की.

पढ़ें: EXCLUSIVE: सिंहदेव-भूपेश के बीच कोई परेशानी नहीं, छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल देशभर में हुआ मशहूर: टेकाम

गढ़कलेवा और चैपाटी का भी हुआ शुभारंभ
प्रेमसाय सिंह टेकाम ने घंटाघर में ओपन थियेटर के पास गढ़कलेवा और चैपाटी का शुभारंभ किया. अब छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ-साथ अन्य फूड, पेय पदार्थ का स्वाद भी शहर वासी उठा सकेंगे. इस स्थान पर सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं भी व्यवस्थित की गई है. कार्यक्रम में मंत्री प्रेमसाय ने चैपाटी में दुकानें लगाने वाले व्यवसायियों को आबंटन पत्र भी वितरित किए.

ओपन थियेटर के पास गढ़कलेवा और चैपाटी का शुभारंभ

प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जयसिंह अग्रवाल की तारीफ की

प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि अव्यवस्थित रूप से ओपन थियेटर में नाश्ते, चाय, फास्ट-फूड की दुकानों को अब चैपाटी स्थल पर व्यवस्थित रूप से लगाया जाएगा. लोगों को भी यहां खाने पीने के साथ-साथ प्राकृतिक वातावरण में समय गुजारने की सुविधा मिलेगी. महिला समूहों को भी अपना व्यवसाय बढ़ाने का अवसर मिलेगा. टेकाम ने कहा कि लोग अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ी फरहा, चीला, ठेठरी खुर्मी जैसे व्यंजनों का भी लुफ्त ले सकेंगे. शहर के हृदय स्थल में छोटे चाय-नाश्ते के व्यापारियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और निगम अमले की तारीफ की.

सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल का भी किया निरीक्षण
प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सुबह राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का अवलोकन किया. उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों से बातचीत की. इस अवसर पर मंत्री टेकाम और राजस्व मंत्री अग्रवाल ने बच्चों की ऑनलाइन क्लास से भी जुड़े. बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार 100 और नए ऐसे स्कूल शुरू करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details