छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: प्रशासन और स्कूली बच्चों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

कोरबा में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इसके तहत पुलिस प्रशासन ने बाइक रैली और स्कूली बच्चों ने पैदल रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.

School children made people aware of traffic rules in korba
यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

By

Published : Jan 17, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 5:30 PM IST

कोरबा :देशभर में इन दिनों 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कटघोरा में पुलिस प्रशासन ने बाइक रैली और स्कूली बच्चों के साथ रैली निकाली और वाहन चालकों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया.

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की रैली

कटघोरा पुलिस और SDOP के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई. थाने से शुरू होकर पूरे कटघोरा नगर में घूमते हुए रैली ने लोगों को जागरूक किया.

रैली निकालकर सड़क नियमों के प्रति किया जागरूक

रैली का उद्देश्य वाहन चालकों और लोगों में सड़क नियमों के प्रति जागरुकता पैदा करना है. इसके लिए स्कूली बच्चों के साथ पुलिस-प्रशासन ने रैली निकालकर पूरे शहर में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया. वहीं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और इससे उत्पन्न समस्याओं पर गहन चिंतन करते हुए उपाय भी ढूंढने की कोशिश की गई. इसके लिए जरूरी है कि स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जाए ताकि नियमों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो सके और भविष्य में नियमों को समझकर सुरक्षित ढंग से वाहन चलाएं.

एसडीओपी पंकज पटेल कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया था.

Last Updated : Jan 17, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details