कोरबा:नागरिकता संशोधन कानून CAA, NRC और NRP के खिलाफ लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है. मुस्लिम समाज की अगुवाई में सर्वधर्म समाज के लोगों ने भी घंटाघर में सभा का आयोजन कर रैली निकाली, जिसमें केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई.
शुक्रवार की शाम घंटाघर स्थित डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद धरने को संबोधित करते हुए सुन्नी मुस्लिम जमात और संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष हाजी अकलाख खान ने कहा कि एक दिन के सांकेतिक प्रदर्शन के बाद 14 फरवरी को धरना किया जाएगा. 20 फरवरी को विशाल रैली निकलेगी.