कोरबाःजिले के करतला जनपद पंचायत में वित्तीय प्रभार वाले सीईओ की नियुक्ति की मांग को लेकर सरपंच संघ ने धरना दिया है. सोमवार से सरपंच संघ कार्यालय के सामने ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष सेवक राम मरावी ने भी धरना को समर्थन दिया है.
सीईओ की मांग को लेकर धरना
सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हेम सिंह कंवर ने कहा कि वित्तीय प्रभार वाले सीईओ की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. वर्तमान के सीईओ को मात्र प्रशासनिक प्रभार है. जिसके कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आंदोलन में पूरे ब्लॉक के सरपंच पहुंचे हैं. उनका कहना की मांग पूरा नहीं हुई तो सभी सरपंच अपने-अपने पंचायत में जाकर मनरेगा के तहत चल रहे काम को बंद करा देंगे.